कुआलालंपुर: मलेशिया ने अपने नागरिकों के उत्तर कोरिया जाने पर रोक लगा दी है. उत्तर कोरिया अपने हथियार कार्यक्रमों को लेकर बढ़ते राजनयिक दबाव का सामना कर रहा है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में प्रतिबंध की घोषणा करते हुए कहा कि यह अगले नोटिस तक जारी रहेगा. यात्रा प्रतिबंध से पांच अक्टूबर को प्योंगयांग में मलेशिया और उत्तर कोरिया के बीच होने वाले एशिया कप के एक क्वालीफायर फुटबॉल मैच पर असर पड़ सकता है. यह मैच सुरक्षा कारणों से दो बार टाला गया था.
फुटबॉल असोसिएशन ऑफ मलेशिया से जब पूछा गया कि रोक के बावजूद क्या टीम प्योंगयांग के लिए रवाना होगी तो उन्होंने कहा कि वे गुरूवार को बाद में बयान जारी करेंगे.
विदेश मंत्रालय के बयान में उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण और संबंधित घटनाक्रम का हवाला दिया गया है.
उत्तर कोरिया पर उसके हथियार कार्यक्रमों के चलते हाल के महीनों में पाबंदियां लगाई गईं हैं और राजनयिक दबाव बढ़ाया गया है. वहीं कुवैत और मैक्सिको ने हालिया हफ्तों में उसके राजदूतों को निष्कासित कर दिया है.
Bureau Report
Leave a Reply