माता के दर्शन को जा रहे यात्रियों को जीप ने रौंदा, 7 लोगों की मौत.

माता के दर्शन को जा रहे यात्रियों को जीप ने रौंदा, 7 लोगों की मौत.धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना इलाके में एक अनियंत्रित जीप ने केलादेवी जा रहे पदयात्रियों को कुचल दिया, जिससे सात यात्रियों की मौत जबकि 12 अन्य घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मरने वालों में तीन पुरूष और चार महिलाएं हैं. हादसे में मारे गए सभी लोग धौलपुर जिले के बाड़ी थाना इलाके में धनोरा रोड के रहने वाले थे. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि हादसा धौलपुर-जयपुर राजकीय राजमार्ग संख्या 11बी पर आज तड़के तीन बजे हुआ.

उन्होंने बताया कि केलादेवी माता मंदिर में झंडा चढ़ाने जा रहे यह पदयात्री सरमथुरा कस्बे के आगे एक दुकान पर चाय पीने रुके थे. तभी करौली की ओर से आ रही एक जीप ने पदयात्रियों को रौंद डाला. हादसे के बाद जीप चालक मौके से भाग निकला.

पुलिस सरमथुरा के सरकारी अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करावा रही है. सिंह के अनुसार मृतकों में मानदेही(35), उमर सिंह( 25), ईश्वर देवी(22), रशिम(14), मधु (15), लश्रमण सिंह(30) और धमेंद्र शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*