झारखंड: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार से तीन दिन के लिए बीजेपी के मिशन 2019 के लिए झारखंड में मौजूद रहेंगे. 15 से 17 सिंतबर तक झारखंड प्रवास के दौरान संगठन को मजूबत करने और लोक सभा-विधान सभा में जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाएंगे.
झारखंड भाजपा के प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह दस बज कर बीस मिनट पर रांची पहुंचेंगे. भाजपा कार्यालय पहुंचने से पहले बिरसा चौक पर बिरसा मुंडा की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. यहीं से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे जो दो अक्टूबर तक चलेगा. शाम चार बजे रिम्स ऑडिटोरियम में दीन दयाल उपाध्याय संपूर्ण वांग्मय लोकापर्ण और प्रबुद्ध जनों के सम्मेलन में भाग लेंगे. 16 सितंबर को दोपहर बारह बजे हरमू मैदान में गरीब कल्याण मेला में शरीक होंगे.
प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी. हालांकि तीन दिन के प्रवास के दौरान मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और प्रदेश व मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ अलग अलग बैठक भी करेंगे. झारखंड में लोकसभा की 14 और विधान सभा की 60 प्लस सीटों को जीतने की रणनीति बनाएंगे. बातचीत के दौरान जहां जहां सरकार के कामकाज की जानकारी लेंगे, वहीं वहीं सरकार व संगठन के बीच बेहतर तालमेल के रास्ते भी ढूंढेंगे.
Bureau Report
Leave a Reply