मुंबई: मुंबई के एलफिंस्टन स्टेशन पर हुए हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. राष्ट्रपति के आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है, ‘‘मुंबई में भगदड़ के हादसे से गहरा दुःख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना; घायलों के लिए प्रार्थना.’’ पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए हादसे पर दुख जताया. उन्होंने टि्वटर पर लिखा है, ‘‘मुंबई में मची भगदड़ में जिन लोगों की जान गयी है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मेरी प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं.’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘मुंबई में हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है. पीयूष गोयल मुंबई में हैं और हालात का जायजा लेते हुए हरसंभव सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं.’’
उधर महाराष्ट्र सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की है. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की है कि घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री विनोद तावड़े ने मौके का निरीक्षण करते हुए ये घोषणा की.गौरतलब है कि आज सुबह करीब पौने ग्यारह बजे मुंबई में एल्फिंस्टन रोड और परेल उपनगरीय रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में कम से कम 22 लोग मारे गये हैं जबकि कई अन्य घायल हुए हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हादसे के कारण जानने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जो भी इस मामले में दाेषी होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हादसे पर दुख जताते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हमने पश्चिमी रेलवे के मुख्य सुरक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में एक इन्क्वायरी का गठन कर दिया है.
Bureau Report
Leave a Reply