हिन्‍दी दिवस पर उपराष्ट्रपति ने दी बधाई, अब ‘लीला’ से सीख सकेंगे हिंदी.

हिन्‍दी दिवस पर उपराष्ट्रपति ने दी बधाई, अब 'लीला' से सीख सकेंगे हिंदी.नईदिल्‍ली: हिन्दी दिवस के अवसर पर शुरू हुए हिन्दी पखवाड़े पर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने शुभकामनाएं दीं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हिन्दी भाषा सीखने के लिए विकसित किए गए ऐप लीला के लॉन्‍च की जानकारी सभी के साथ साझा की. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ‘हिन्दी दिवस के अवसर पर सभी हिन्दी प्रेमियों एवं भाषा के विकास एवं प्रसार से जुड़े बंधुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं.’

गृहमंत्री ने लिखा ‘मेरा विश्वास है कि हिन्दी और सभी भारतीय भाषाओं का भविष्य अत्यंत उज्जवल है.’ हिन्दी भाषा सीखने के लिए राजभाषा विभाग की ओर से तैयार किए गए ऐप लीला के बारे में केंद्रीय मंत्री ने लिखा ‘राजभाषा विभाग द्वारा तैयार किए गए लर्निंग इंडियन लैंग्वेज विद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (लीला) नामक मोबाइल ऐप का आज लोकार्पण किया जाएगा.’

उन्होंने ट्वीट कर बताया ‘लीला ऐप से विभिन्न भाषाओं के माध्यम से हिन्दी सीखने में सुविधा और सरलता होगी तथा हिन्दी भाषा को समझना, सीखना तथा इस भाषा में कार्य करना संभव हो सकेगा.’ नायडू ने ट्वीट किया है, ‘हिन्दी दिवस के अवसर पर देश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं. हिन्दी अति उदार, समझ में आने वाली सहिष्णु भाषा है. हिन्दी दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है. यह अपने आप में पूर्ण रूप से एक समर्थ और सक्षम भाषा है.’

उन्होंने लिखा ‘हमें हिन्दी साहित्य का अन्य भारतीय भाषाओं में और उन भाषाओं के साहित्य का हिन्दी भाषा में अनुवाद को प्रोत्साहन देना चाहिए.’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा ‘भाषा किसी भी राष्ट्र की सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर की संवाहिका है और संपूर्ण राष्ट्र की एकता और अखंडता की एक महत्वपूर्ण कड़ी है.’ हिन्दी दिवस के अवसर पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, वीके सिंह ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*