नहीं खुला थर्ड एसी कोच का गेट, स्टेशन से यात्रियों को लिए बिना ही रवाना हुई ट्रेन.

नहीं खुला थर्ड एसी कोच का गेट, स्टेशन से यात्रियों को लिए बिना ही रवाना हुई ट्रेन.जयपुर: जयपुर जंक्शन पर शनिवार को जयपुर से मुंबई जा रही गणगौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के थर्ड एसी के तीन कोच रवानगी तक नहीं खुलने से अफरातफरी मच गई. यात्रियों को लिए बिना ही ट्रेन रवाना होने लगी तो भगदड़ सी मच गई. इस दौरान कई यात्री घायल हो गए. इस सिलसिले में एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, करीब 100 से ज्यादा यात्री टिकट कन्फर्म होने के बावजूद यात्रा से वंचित रहे. गणगौर एक्सप्रेस के जयपुर से प्रस्थान का निर्धारित समय दोपहर 2 बजे था. ट्रेन अपने निर्धारित समय पर प्लेटफार्म पर पहुंच गई, लेकिन 22 मिनट तक एसी के कोच के गेट नहीं खुले. चूंकि ट्रेन की थर्ड एसी के तीनों कोच आपस में लिंक थे, ऐसे में यात्रियों को आसपास के एसी कोच में भी एंट्री नहीं मिली. ट्रेन के रवाना होने पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. कुछ यात्रा जनरल तो कुछ अन्य कोच में चढ़ गए. कई यात्री बाहर ही खड़े रह गए. कुछ यात्रियों ने चैन पुलिंग की. ट्रेन रुकने पर बाहर खड़े कुछ यात्री दूसरे कोच में चढ़ सके. हालांकि फिर ट्रेन रवाना होने के बाद नहीं रुकी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता तरुण जैन ने बताया कि ट्रेन तय समय से देरी से प्लेटफॉर्म पर पहुंची थी. थर्ड एसी के कोच के एक तरफ का दरवाजा खुला ही नहीं था. इसी बीच ट्रेन वहां से रवाना हो गई जिसके कारण कई यात्री उसमें चढ़ नहीं सके. जैन ने कहा, हालांकि टिकट निरीक्षक ने तुरंत मामले को भांप कर चेन खींचा और ट्रेन रुकवाई. उसके बाद ट्रेन सभी यात्रियों को लेकर ही रवाना हुई. उन्होंने कहा कि किसी यात्री को चोट नहीं आई है. जैन ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं . इस संबंध में एक अधिकारी को निलंबित किया गया है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*