मथुरा में मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं.

मथुरा में मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं.लखनऊः उत्तर प्रदेश में बुधवार को एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.  यह घटना मथुरा में अचनेरा-मथुरा मार्ग पर हुई. मथुरा जिले के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि इस मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया है और अन्य ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है. रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों की खोज की जा रही है और अगर किसी को दोषी पाया जाता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि 27 सितम्बर को ही यूपी के बहराइच रेलवे स्टेशन परशंटिंग के दौरान गोंडा-नेपालगंज पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया था. उसी दिन ओडिशा के कटक जिले में नेरगुंडी स्टेशन के पास बुधवार को एक मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतरने की खबर आई थी. जिसके कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई थी. 23 सितंबर को आगरा-ग्वालियर पैसेंजर रेलगाड़ी का एक डिब्बा कैंट रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गया था, गनीमत थी कि रेल खाली थी और इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ था.

19 सितम्बर को बुढ़वाल-बालामऊ पैसेंजर ट्रेन का इंजन बेपटरी होने के महज कुछ ही घंटे के अंदर सीतापुर में मंगलवार सुबह एक मालगाड़ी का इंजन फिर पटरी से उतर गया, सौभाग्‍य से इस हादसे में भी कोई हताहत नहीं हुआ.14 सितम्बर को जम्मू राजधानी एक्सप्रेस का एक डिब्बा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गया. इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ.

7 सितम्बर को झारखंड के रांची से नई दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस के दो डिब्बे मिंटो ब्रिज स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी. उसी दिन यूपी सोनभद्र के पास गुरुवार को शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गए.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*