चीन के हुइ यान को पीछे छोड़ा
चीन के एवरग्रैंडे ग्रुप के चेयरमैन हुइ यान की संपत्ति 1.28 अरब डॉलर यानी 8320 करोड़ रुपए घटकर 40.6 अरब डॉलर यानी 2 लाख 63 हजार 900 करोड़ रुपए रह गई.
RIL का शेयर में जबरदस्त उछाल
रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरों में जबरदस्त उछाल की वजह से इस साल मुकेश अंबानी की निजी संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है. सितंबर महीने की तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्री को तकरीबन एक बिलियन डॉलर का फायदा हुआ था. खासतौर पर पेट्रोकेमिकल और कच्चे तेल की रिफाइनिंग में कंपनी ने अच्छा मुनाफा कमाया है.
6 लाख करोड़ रुपए की मार्केट कैप
रिलायंस इंडस्ट्रीज 6 लाख करोड़ रुपए की मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी बन गई है.
बुधवार को शेयर बाजार बंद होने पर कंपनी का मार्केट कैप 6,03,098 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया.
24 अक्टूबर को भी रिलायंस का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ के पार निकला था, लेकिन गिरावट आने से नीचे आ गया था.
टॉप-5 कंपनियों की मार्केट कैप
रिलायंस इंडस्ट्रीज: 6 लाख करोड़ रुपए
टीसीएस: 4.98 लाख करोड़ रुपए
एचडीएफसी बैंक: 4.70 लाख करोड़ रुपए
आईटीसी: 3.28 लाख करोड़ रुपए
एचडीएफसी: 2.79 लाख करोड़ रुपए
Bureau Report
Leave a Reply