बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को कहा कि ‘कर्नाटक में रहने वाले लोगों को कन्नड़ सीखनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय भाषा नहीं सीखने का मतलब इसके प्रति अनादर दिखाना है.
मुख्यमंत्री ने कांतिवीर स्टेडियम में 62वें कर्नाटक राज्योत्सव के अवसर पर कहा कि कर्नाटक में रहने वाला हर शख्स कन्नड़ है. जो कोई भी यहां रहता है, उसे कन्नड़ सीखनी चाहिए और बच्चों को भी सीखने के लिए प्रेरित करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं किसी भाषा को सीखने के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन अगर आप कन्नड़ नहीं सीखते हैं तो इसका मतलब है कि आप इस भाषा का अनादर कर रहे हैं’.
इसके साथ ही उन्होंने कन्नड़ भाषा के संरक्षण पर भी जोर दिया और कन्नड़ सीखने के लिए माहौल बनाने की जरूरत बताई. सीएम ने कहा कि राज्य के सभी स्कूलों में कन्नड़ पढ़ाई जानी चाहिए.
Bureau Report
Leave a Reply