गुजरात चुनाव: कांग्रेस समेत किसी भी दल में शामिल नहीं होऊंगा: दलित नेता जिग्‍नेस मेवानी

गुजरात चुनाव: कांग्रेस समेत किसी भी दल में शामिल नहीं होऊंगा: दलित नेता जिग्‍नेस मेवानीअहमदाबाद: दिसंबर में होने जा रहे गुजरात चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को विराम देते हुए राष्‍ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक जिग्‍नेस मेवानी ने घोषणा करते हुए कहा कि 2017 के विधानसभा चुनावों में वह किसी भी दल में शामिल नहीं होंगे.दरअसल इससे पहले गुजरात कांग्रेस प्रभारी अशोक गहलोत से मुलाकात के बाद जिग्‍नेस मेवानी की कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं.ओबीसी नेता अल्‍पेश ठाकुर के कांग्रेस ज्‍वाइन करने और हार्दिक पटेल के कांग्रेस से बातचीत के बीच कहा जा रहा था कि जिग्‍नेश भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. अब जिग्‍नेस की घोषणा से स्‍पष्‍ट हो गया है कि वह कांग्रेस या किसी भी अन्‍य दल में शामिल नहीं होंगे. जिग्‍नेस मेवानी पेशे से वकील हैं. 

जिग्‍नेस मेवानी (35)

पिछले साल गुजरात के उना में गोरक्षा के नाम पर ऊंची जाति के लड़कों द्वारा दलितों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद उपजे दलित आंदोलन की आवाज बनकर उभरे. पेशे से वकील और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उना दलित अत्‍याचार लडात समिति के संयोजक हैं. इस समिति ने गुजरात के विभिन्‍न इलाकों में दलितों के विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्‍व किया है. उना की घटना के बाद पीडि़तों के लिए न्‍याय की मांग करते हुए 20 हजार लोगों की रैली का आयोजन किया था.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*