अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को भरूच में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस वक्त गुजरात में अलग-अलग आंदोलन चल रहे हैं. उन्होंने इस संदर्भ में जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल का नाम लेते हुए कहा कि कोई भी ऐसा समाज का भाग नहीं, जहां पर गुस्सा या दुख नहीं है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि ‘गुजरात के पांच-दस सबसे बड़े उद्योगपति कोई शिकायत नहीं करते. उनका कोई आंदोलन नहीं चल रहा. वो पीएम मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री का दिल से समर्थन कर रहे हैं’.
उन्होंने कहा, ‘गुजरात में पानी की समस्या है. नर्मदा की बात होती है, किसान-गरीब-आदिवासियों को पानी नहीं मिलता. बिजली और जमीन के भी यही हालात है’.
राहुल गांधी ने कहा कि ‘गुजरात में किसान रो रहा है. कपास में उन्हें यहां चार हजार रुपये प्रति क्विंटल मिलता है और वो भी पूरा नहीं मिलता. टाटा नैनो के लिए मोदी जी ने 33000 करोड़ रुपये कम से कम रेट में बैंक लोन दिया. इससे गुजरात के किसानों का कर्जा माफ किया जा सकता था’. उन्होंने लोगों से सवाल किया और कहा कि ‘क्या आपने नैनो कार को सड़क पर देखा? यह गाड़ी सड़कों पर कहीं नहीं दिखती. यह है गुजरात मॉडल’.
इसके साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि वे पिछले तीन साल से सत्ता में हैं. कितने स्विस खाताधारकों को जेल में डाला गया? बताइये मुझे. एक नाम बता दीजिए, जिसको मोदी जी ने जेल में डाला. विजय माल्या बाहर बैठा है, इंग्लैंड में मजे ले रहा है.
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने बुधवार से दक्षिण गुजरात के लिए पार्टी के तीन दिवसीय प्रचार की शुरुआत की है, जिसके लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष बुधवार सुबह वडोदरा पहुंचे. राहुल गांधी कांग्रेस की नवसृजन गुजरात यात्रा के हिस्से के तौर पर एक से तीन नवंबर तक दक्षिण गुजरात के आदिवासी बहुल कई गांवों और शहरों का दौरा करेंगे.
Bureau Report
Leave a Reply