पालनपुर (गुजरात): कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार (12 नवंबर) को कथित हेरफेर वाले शेयर कारोबार के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी की फर्म पर सेबी द्वारा जुर्माना लगाने पर रूपानी पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री से मांग की कि वह इस मुद्दे पर बयान दें. गुजरात के अपने चुनावी दौरे पर राहुल ने दावा किया कि शेयर बाजार नियामक संस्था सेबी ने रूपानी को ‘बेईमान’ कहा और उन पर जुर्माना लगाया. राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि वह अपने ‘बेईमान’ मुख्यमंत्री के बारे में बयान दें. उन्होंने कहा, ‘गुजरात पूरे देश से ज्यादा भ्रष्ट है. सूरत कारोबारियों ने मुझसे कहा कि पुलिसकर्मी (कथित रूप से रिश्वत मांगने के लिए) हर दो मिनट पर उनकी इकाइयों में आते हैं.’
कांग्रेसी नेता (47) उत्तरी गुजरात के अपने चुनावी दौरे के दूसरे दिन बनासकांठा जिले में यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘(भाजपा प्रमुख) अमित शाह के बेटे जय शाह ने 2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद कुछ महीनों में अपनी कंपनी का कारोबार 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 80 करोड़ रुपये कर लिया. गुजरात की जनता यह जानती है कि बिना भ्रष्टाचार के ऐसा नहीं किया जा सकता.’ राहुल ने कहा, ‘कुछ दिन पहले, सेबी ने कहा कि आपके मुख्यमंत्री बेइमान हैं और उन्होंने उन पर जुर्माना लगाया.’
राहुल ने कहा, मोदी जी कहा करते थे ‘न खाऊंगा ना खाने दूंगा.’ कृपया इस मुद्दे पर अब अपना मुंह खोलिए. लेकिन वह चुप हैं. अब उनका नारा है ‘न बोलता हूं, ना बोलने दूंगा.’ उन्होंने कहा, ‘देश की जनता सुनना चाहती है कि आप अमित शाह के बेटे की कंपनी और विजय रूपानी पर क्या कहना चाहते हैं. अगर आपने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा तो गुजरात की जनता समझेगी कि आप चौकीदार नहीं बल्कि भागीदार हैं.’
गौरतलब है कि सेबी ने जनवरी से जून 2011 तक कंपनी शरण केमिकल्स लिमिटेड के शेयरों में कथित हेरफेर करने के लिए रूपानी एचयूएफ सहित 22 कंपनियों पर कथित रूप से जुर्माना लगाया था. रूपानी ने कहा था कि अपीली न्यायाधिकरण ने उनकी फर्म सहित 22 कंपनियों पर लगे 6.91 करोड़ रुपये के जुर्माने को निरस्त किया था.
Bureau Report
Leave a Reply