जीएसटी की दरें कम होने पर चिदंबरम ने गुजरात को कहा ‘धन्यवाद’

जीएसटी की दरें कम होने पर चिदंबरम ने गुजरात को कहा 'धन्यवाद'नईदिल्लीः पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने ट्वीट कर गुजरात को शुक्रिया कहा है. चिदंबरम ने अपने ट्वीट्स की कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में बदलाव के लिए गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों की तरफ इशारा किया. चिदंबरम ने केंद्र सरकार द्वारा 200 से ज्यादा वस्तुओं पर जीएसटी की दरें कम करने के बाद ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा. अपने ट्वीट्स के जरिए चिंदबरम ने केंद्र की मोदी सरकार के इस कदम को चुनावी राज्य गुजरात में परेशानी झेल रहे कारोबारियों को खुश करने की कोशिश बताने की तरफ इशारा किया. 

चिदंबरम ने अपने पहले ट्वीट मेें कहा ‘शुक्रिया गुजरात. आपके चुनाव ने वह कर दिया जिसे संसद और कॉमन सेंस भी नहीं कर पाए.’   चिदंबरम ने 28 प्रतिशत वाले स्लैब से तमाम आइटम्स को 18 प्रतिशत वाले स्लैब में डालने के फैसले को इशारों-इशारों में कांग्रेस की जीत बताया, जो चाहती है कि जीएसटी की अधिकतम दर 18 प्रतिशत हो.

चिदंबरम ने कहा कि सरकार ने जीएसटी बिल पर राज्य सभा में चर्चा और मतदान से परहेज किया. अब ने सार्वजनिक मंच पर या जीएसटी परिषद में इस पर चर्चा से परहेज नहीं कर सकते. उन्होंने कहा, “कांग्रेसी वित्त मंत्रियों ने जीएसटी परिषद की बैठक में इसके बदलाव के लिए जोर डाला है. आगरा, सूरत, तिरुपुर और अन्य केंद्रीय शहर इसे देख रहे हैं.”

आपको बता दें कि शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल ने चोकलेट से लेकर डिटर्जेंट तक आम इस्तेमाल वाली 177 वस्तुओं पर कर दर को मौजूदा 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने का फैसला किया है. बिहार के उप -मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यह जानकारी दी. सुशील मोदी ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि परिषद ने 28 प्रतिशत के सर्वाधिक कर दर वाले स्लैब में वस्तुओं की संख्या को घटाकर सिर्फ 50 कर दिया है जो कि पहले 227 थी. जीएसटी परिषद ने यहां अपनी 23वीं बैठक में आज 177 वस्तुओं पर कर दर में कटौती कर दी. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*