ट्विटर ने बढ़ाई शब्दों की सीमा, अब 280 कैरेक्टर्स में करें ट्वीट

ट्विटर ने बढ़ाई शब्दों की सीमा, अब 280 कैरेक्टर्स में करें ट्वीटनईदिल्‍ली: ट्विटर अपने यूजर्स के लिए 140 शब्दों में अपनी बात कहने की सीमा को खत्म करते हुए कैरेक्टर की सीमा दोगुनी यानी 280 कर दिया है. बहरहाल, चीनी, जापानी और कोरियाई भाषा में लिखने वाले लोगों के लिए अक्षरों की सीमा अभी भी 140 ही रहेगी क्योंकि इन भाषाओं में लिखने के लिए बेहद कम कैरेक्टर की जरूरत होती है.

ट्विटर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अंग्रेजी भाषा में 9 फीसदी ट्वीट्स 140 कैरक्टर में लिखे जाते हैं, जिससे यूजर्स 140 कैरक्टर में अपने ट्विट को पूरा नहीं कर पाते हैं.280 करैक्टर्स में कर सकेंगे ट्वीट

कंपनी ने बताया कि सितंबर में 140 करैक्टर से ज्यादा करैक्टर में ट्वीट करने का टेस्ट किया गया, जिससे ट्विटर यूजर्स ज्यादा शब्दों में अपनी बात व्यक्त कर सकें. ट्वीट करैक्टर का ये टेस्ट सफल हुआ और अब 280 करैक्टर्स में ट्वीट कर सकेंगे. ट्विटर को उम्मीद है कि बढ़ाई गई सीमा से कई लोगों को अधिक टि्वट करने में मदद मिलेगी.

कैरक्टर सीमा बढ़ाने के साथ किए और भी बदलाव

ट्विटर ने कैरक्टर सीमा बढ़ाने के साथ साथ कई सारे बदलाव भी किए हैं. इसमें मल्टी पार्ट ट्विट, टेक्स्ट ब्लॉक के स्क्रीनशॉट, जैसे ट्वीट्स शामिल किए हैं. बता दें कि पहले ट्वीट करते समय कैरक्टर काउंट होते थे लेकिन अब टेक्स्ट के नीचे एक सर्किल बन कर आता है. जब आपके 280 कैरक्टर पूरे होने पर सर्किल डार्क हो जाएगा.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*