नईदिल्ली: सीबीआई ने गुरुग्राम के रयान स्कूल के छात्र प्रद्युम्न मर्डर केस में शक के आधार पर 11वीं के छात्र से पूछताछ की है. इसके साथ ही इस मामले में नया मोड़ आ गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस मामले में पहले ही आरोपी बस कंडक्टर अशोक कुमार को पकड़ा गया है. सूत्रों के मुताबिक इसी छात्र ने पहले बयान दिया था कि उसने टॉयलेट के पास माली को सबसे पहले देखा था. सीबीआई इससे पहले भी इस छात्र से कई बार पूछताछ कर चुकी है. गुरुग्राम की पुलिस ने भी जांच के दौरान धारा 164 के तहत इसका बयान दर्ज करा चुकी है. यहां तक की गुरुग्राम पुलिस भी जांच के दौरान सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज करा चुकी है. उनके बेटे ने ही टॉयलेट के पास स्कूल के माली को सबसे पहले देखा था.
8 सितंबर की घटना
गौरतलब है कि 8 सितंबर को गुरुग्राम के भोंडसी में स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के प्रद्युम्न हत्या का मामला सामने आया था. इसके बाद मर्डर के आरोप में बस कंडक्टर अशोक को हिरासत में लिया गया था. अशोक ने मीडिया के सामने भी हत्या की बात कुबूल की थी. लेकिन बाद में उसने बयान बदल दिया. इस मामले में अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट में भी यह सवाल उठाए गए कि इस मामले में कोई अन्य भी शमिल भी हो सकता है. हत्या के मामले में लोगों का गुस्सा देखते हुए रायन स्कूल प्रबंधन ने प्रिंसिपल को भी निलंबित कर दिया था.
Bureau Report
Leave a Reply