नईदिल्ली: केरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल पिछले दिनों एक बड़े विवाद में फंस गए थे. उनके खिलाफ सिडनी मार्निंग हेरल्ड और द ऐज के प्रकाशक फेयरफैक्स मीडिया ने पिछले आरोप लगाया था कि वह एक महिला मसाज थेरेपिस्ट के सामने टॉवेल उतार दिया था. हालांकि पिछले महीने न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि का मामला गेल के पक्ष में सुनाया. इस जीत के बाद क्रिस गेल काफी उत्साहित हैं. वह इस मौके का पूरा लाभ भी उठाना चाहते हैं.
उन्होंने अब इस मामले में अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि इस घटना से जुड़े सारे राज खोलने को तैयार हैं. हालांकि उन्होंने इसके लिए पैसों की शर्त भी रखी है. गेल ने कहा है कि उन्हें इस मामले में 3 लाख डॉलर चाहिए.
गेल से जुड़े इस मामले में अब सुनवाई बाद में होगी. क्योंकि फेयरफैक्स मीडिया इस मामले में फिर से सुनवाई चाहती है. इधर क्रिस गेल इस मामले में कुछ और ही सोच चुके हैं. गेल ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरे पास कहने के लिए बेहद दिलचस्प सफल कहानी है.’
गेल ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. इसमें उन्होंने लिखा यह 60 मिनट का इंटरव्यू हो सकता है या आपको मेरी किताब का इंतजार करना होगा. यह कहानी बताएगी अदालत में क्या हुआ और ऑस्ट्रेलिया में पर्दे के पीछे क्या-क्या किया गया. मुझे प्रतिबंधित करने के लिए क्या हथकंडे अपनाए गए.
Leave a Reply