नईदिल्ली: भारत ने बारिश से बाधित तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में मंगलवार को न्यूजीलैंड को ग्रीनफील्ड स्टेडियम में छह रनों से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. बारिश के कारण यह मैच 20 ओवर से घटाकर आठ ओवर प्रति पारी कर दिया गया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवरों में पांच विकेट खोकर 67 रन बनाए. किवी टीम आठ ओवरों में छह विकेट खोकर 61 रन ही बना सकी और सीरीज से हाथ धो बैठी. भारत ने दिल्ली में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल करते हुए 1-0 की बढ़त ले ली थी जबकि किवी टीम ने राजकोट में जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी.
इस हार से न्यूजीलैंड आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान से भी हट गया और उसकी जगह पाकिस्तान नंबर एक पर काबिज हो गया है. पहले इन दोनों टीमों के समान 124 अंक थे लेकिन कीवी टीम दशमलव में गणना में आगे थी. न्यूजीलैंड के अब 120 अंक रह गये हैं और वह दूसरे स्थान पर खिसक गया है. भारत के 119 अंक हो गये हैं लेकिन वह पहले की तरफ पांचवें स्थान पर है.
टीम इंडिया ने पहली बार अपने इतिहास में न्यूजीलैंड टीम से टी20 सीरीज जीती है. इससे पहले टीम इंडिया को कीवी टीम से एक भी टी20 मैच में जीत नसीब नहीं हुई थी. कोटला में खेले गए पहले टी20 में उसने अपनी पहली जीत हासिल की. हालांकि राजकोट में दूसरा मैच गंवाया लेकिन तीसरे और निर्णायक मैच में जीतकर हासिल कर सीरीज जीत ली.
मैच के बाद कोहली ने कहा, “मुझे लगता है कि हम इस गेम से वास्तव में खुश हैं. यहां के दर्शक निश्चित रूप से जीत के हकदार थे. जब से वनडे सीरीज प्रारंभ हुई थी तभी से हम न्यूजीलैंड को कड़ी चुनौती देने की अपेक्षा कर रहे थे. आज हम शुरुआत में पिच को लेकर नर्वस थे. हमने सोचा था कि हम रन रेन बेहतर कर सकते हैं लेकिन जल्द ही हम समझ गए कि यह आसान नहीं है. हार्दिक ने अंतिम ओवर अच्छा किया. जब हार्दिक पटेल हल्का सा चोटिल हुआ तो मुझे लगा कि मैच गया…मैं ये चार बॉल किससे करवाता. यहां का स्टेडियम बहुत ही खूबसूरत है, आउटफील्ड शानदार है और दर्शकों ने इस मैच को खास बना दिया.”
Bureau Report
Leave a Reply