शिमला: अपने तूफानी चुनावी दौरे के तहत गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला किया. यहां पीएम ने कहा कि ‘कांग्रेस कह रही है कि सरकार बनेगी तो करप्शन पर जीरो टॉलरेंस होगा. यह किसी के गले उतरता है क्या? कांग्रेस के सीएम वीरभद्र सिंह जमानत पर हैं, उन पर गंभीर आरोप हैं’.
प्रधानमंत्री ने प्रदेश की जनता से कहा कि 9 नवंबर को हिमाचल को लूटने वालों भगाएं. इस दिन आप वोट देने से पहले राम सिंह पठानिया को याद कीजिये. हिमाचल का भाग्य 9 नवंबर को बदलेगा.
पीएम द्वारा कही गई मुख्य बातें…
कांग्रेस आत्मचिंतन करे, लेकिन उसके पास आत्मा भी नहीं है.
राक्षस कौन हैं, ये हिमाचल को लोगों को बेहतर पता है.
जो देवभूमि का तबाह कर रहे हैं, जो राक्षस नहीं तो और क्या हैं?
खनन माफिया आपकी भू-संपदा को लूट रहा है.
शिमला में बैठी हुई सरकार राक्षसों के इशारों पर नाच रही है.
हिमाचल फौजियों की भूमि है.
ड्रग माफियाओं के खिलाफ भाजपा सरकार राज्य में कठोर कार्रवाई करेगी.
राज्य को टेंडर माफियाओं से मुक्ति मिलनी चाहिए.
हिमाचल को भाई-भतीजे टेंडर माफियाओं ने तबाह किया है. इनकी मुक्ति से ही हिमाचल का विकास हो सकेगा.
पीएम मोदी ने हिमाचल में पांच 5 राक्षसों के होने की बात कही, इनमें पहला खनन, दूसरा- वन, तीसरा- टेंडर, चौथा- ट्रांसफर और पांचवां- ड्रग्स माफिया है.
कश्मीर के लिए मेरे देश के अनगिनत जवान शहीद हुए. हिमाचल के वीरों ने देश की सीमा की रक्षा के लिए शहादत दी है.
पाकिस्तान और अलगाववादी कश्मीर की आजादी की मांग कर रहे हैं.
लाफिंग क्लब बन गई कांग्रेस के नेता कश्मीर की आजादी की बात करते हैं.
हिमाचल में सारे पुराने रिकॉर्ड टूट जाएं, ऐसी सरकार बनाने की जरूरत है.
कांग्रेस को सबक सिखाना होगा.
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी आज हिमाचल प्रदेश में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करने के बाद गुजरात दौरे पर जाएंगे. पीएम हिमाचल में कांगड़ा जिले में फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के रेहान और पोंटा साहिब के धौला कुआं में जनसभा को संबोधित करेंगे. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में नौ नवंबर को चुनाव होने हैं.
इसके बाद पीएम गुजरात पहुंचेंगे, जहां वे गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर के रजत जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद पीएम शाम से रात तक भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर उनसे बातचीत भी करेंगे.
इसके अलावा पीएम चार नवंबर को भी मंडी के सुंदरनगर, शाहपुर के रैत और कांगड़ा जिले के पालमपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि पांच नवंबर को उनका कुल्लू और उना में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी पांच नवंबर को उना और कांगड़ा की रैलियों को संबोधित करेंगे. शाह अभी तक यहां छह चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हैं.
Bureau Report
Leave a Reply