गुजरात: गुजरात में 99 सीटों के साथ बीजेपी सरकार बना रही है. जबकी कांटे की टक्कर में कांग्रेस ने 80 सीटें अपने नाम की हैं. सोमवार को वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही ट्विटर पर मजेदार रिएक्शन आने लगे. कांग्रेस की हार और बीजेपी के सत्ता में बरकरार रहने के इस रिकॉर्ड पर सोशल मीडिया में जमकर चुटकियां ली गईं. कुछ लोगों ने नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी तो कइयों ने चुटकी भी ली. इतना ही नहीं ट्विटर यूजर्स ने बीजेपी को उम्मीद से कम सीटें जीतने को GST से जोड़ते हुए खूब मजे लिए.
बता दें कि गुजरात की 182 सीटों पर लड़ रहे 1828 उम्मीदवारों को चुनने के लिए करीब 4.35 करोड़ वोटर्स थे. 2012 में चुनाव लड़ चुके 121 विधायक इस बार फिर मैदान में थे. दो फेज में कुल 67.75% वोटिंग हुई. यह पिछले चुनाव से 3.55% कम है. 2012 में 182 सीटों पर 71.30% वोटिंग हुई थी.
याद दिला दें कि गुजरात में 19 साल से BJP सत्ता में है, लेकिन 15 साल में पहली बार मोदी सीएम कैंडिडेट नहीं हैं. 2001 में केशुभाई पटेल के हटने के बाद नरेंद्र मोदी को सीएम बनाया गया था. उनकी अगुआई में बीजेपी ने 2002, 2007 और 2012 में विधानसभा चुनाव लड़ा और जीता.
Bureau Report
Leave a Reply