नईदिल्ली: राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर गुरुवार को सदन में कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए संसद पहुंचे, लेकिन जब सदन में उनके बोलने की बारी आई तो वे कुछ भी बोल न सके. इसकी वजह थी राज्यसभा में विपक्ष द्वारा किया जा रहा जोरदार हंगामा. विपक्ष द्वारा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी की मांग पर अड़े रहने के चलते सदन में कार्यवाही सुचारू ढंग से चल नहीं पा रही है.
दरअसल, पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर गुरुवार को सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए संसद पहुंचे थे. यहां एजेंडे के मुताबिक उन्हें अपने कुछ मुद्दों से उच्च सदन को अवगत कराना था, लेकिन जैसे ही वे बोलने खड़े हुए तो विपक्षी दल के सांसद जमकर हंगामा करने लगे. हंगामा इतना हुआ कि वे कुछ बोल ही नहीं सके और नित वक्त भी पूरा हो गया.
इस दौरान सभापति विपक्षी सांसदों को शांत रहने का आग्रह करते रहे, लेकिन वे शांत नहीं हुए. लिहाज़ा, सचिन सदन में बिना कुछ बोले ही रह गए. विपक्ष का हंगामा यहां शांत नहीं हुआ, जिसके चलते सदन की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
इसके बाद राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने संसद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस पर ऐतराज जताया और कहा कि सचिन तेंदुलकर ने दुनियाभर में भारत का नाम किया है. उन्हें न बोलने दिया जाना शर्मनाक बात है… यहां तक की सभी को आज का एजेंडा पता था. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या केवल राजनेताओं को बोलने की इजाजत है?
Bureau Report
Leave a Reply