इरोड(तमिलनाडु): तमिलनाडु में इरोड जिले के कलेक्टोरेट में शिकायतें सुनने के दिन दो अजीबोगरीब शिकायतें आई जिसमें 65 वर्षीय एक व्यक्ति ने उप प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने का दावा करते हुए दिल्ली जाने के लिए मदद मांगी और दूसरी घटना में एक युवक ने अपना हाथ काटने के बाद अपनी शिकायत दी. दोनों व्यक्तियों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही.
पुलिस ने बताया कि अच्छी वेशभूषा में एक बुजुर्ग व्यक्ति आज कलेक्ट्रेट आया और उसने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया है और वह कार्यभार संभालने के लिए दिल्ली जाना चाहता है.
वह चाहता था कि जिलाधीश एस प्रभाकर तुरंत दिल्ली पहुंचने में उनकी मदद करें. उसका दावा सुनने के बाद पुलिस ने व्यक्ति को चतुराई से वहां से हटा दिया. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं दिख रही थी. एक अन्य घटना में कुमारपलायम गांव के रंजीतकुमार (28) ने जिलाधीश के हस्तक्षेप की मांग करते हुए एक अर्जी दी जिसमें आरोप लगाया कि उसके मकान का पट्टा (भूमि दस्तावेज) दिया जाने की अर्जियों के बावजूद स्थानीय अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.
अधिकारियों ने बताया कि जिलाधीश ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था. वह अचानक छोटी कैंची लेकर आया और उसने अपना हाथ काट लिया तथा इसके बाद जिलाधीश को अपनी अर्जी की एक और प्रति दी. पुलिस ने बीच-बचाव किया और उसे पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया.
Bureau Report
Leave a Reply