नोएडा: थाना दादरी पुलिस ने बारहवीं कक्षा की छात्रा को अगवा कर उसके साथ बलात्कार करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है. थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक राम सेन सिंह ने बताया कि एक माह पूर्व दादरी से बारहवीं कक्षा की छात्रा को अनुज नामक युवक अगवा कर ले गया था. इस मामले में छात्रा के पिता ने थाना दादरी में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने पंजाब के अंबाला से अनुज को गिरफ्तार कर छात्रा को बरामद कर लिया है.उन्होंने बताया कि छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. आरोपी को अदालत में पेश किया गया . जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Bureau Report
Leave a Reply