नईदिल्ली: उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत के सीएम पदभार संभालने के बाद से गेस्टों (अतिथियों) के चाय-नाश्ते पर सरकारी खजाने से अभीतक 68 लाख रुपये ज्यादा खर्च किया जा चुका है. एक आरटीआई में यह जानकारी सामने आई है.
मीडिया द्वारा जारी एक इनपुट के मुताबिक, नैनीताल में रहने वाले एक आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत सिंह गौनियां द्वारा सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी मांगी गई थी कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सीएम पद की शपथ लिए जाने के बाद से आज तक चाय-पानी पर कितना सरकारी धन खर्च किया गया. इसके जवाब में लोक सूचना अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी में कहा गया कि ‘मुख्यमंत्री द्वारा 18 मार्च 2017 को सीएम पद की शपथ ग्रहण की गई थी. इस तारीख के बाद से अतिथियों के चाय-पानी में कुल 68,59,865 रुपये का सरकारी धन खर्च हुआ है.’ आरटीआई का जवाब…
Leave a Reply