नईदिल्ली: बजट का असर शेयर बाजार पर दूसरे दिन खुलते ही नजर आया. घरेलू शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा गिर गया. लेकिन, बाजार में गिरावट और गहरा गई है. सेंसेक्स अब 550 अंक से ज्यादा टूट चुका है. वहीं, निफ्टी में भी 170 अंकों से ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी में 1.50 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं. फिलहाल सेंसेक्स 562 अंक की गिरावट के साथ 35,373 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वही, निफ्टी में भी 171 अंक की गिरावट के साथ 10,163 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
फिर पिटे मिडकैप-स्मॉलकैप
बाजार की गिरावट में सबसे बड़ा रोल मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का है. इनकी जोरदार पिटाई हो रही है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.7 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 2 फीसदी तक गिर गया है.
बैंक निफ्टी में बड़ी गिरावट
बैंकिंग, ऑटो, मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली हावी है. बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी गिरकर 26,816 के स्तर पर आ गया है. हालांकि एफएमसीजी और आईटी शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है.
इन शेयरों में भारी गिरावट
इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचडीएफसी, ओएनजीसी, बीएचईएल, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक 2.1-3.5 फीसदी तक गिर चुके हैं. हालांकि, आईटीसी, एचसीएल टेक, टीसीएस, ल्युपिन, बजाज ऑटो, हिंडाल्को और इंफोसिस बाजार को संभालने की कोशिश कर रहे हैं.
7 फीसदी तक गिरे ये शेयर
मिडकैप शेयरों में कमिंस, जीएमआर इंफ्रा, केनरा बैंक और आईडीबीआई बैंक 7 फीसदी तक टूट गए हैं. वहीं, स्मॉलकैप शेयरों में वक्रांगी, पीएनबी गिल्ट्स, रेडिंग्टन, पीसी ज्वेलर और जैन इरीगेशन डीवीआर भी 10 फीसदी तक टूटे हैं.
Bureau Report
Leave a Reply