औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, एक मिनट में 2 लाख करोड़ का नुकसान.

औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, एक मिनट में 2 लाख करोड़ का नुकसान.नईदिल्ली: बजट के बाद से भारतीय शेयर बाजार गिरावट से उबर नहीं पा रहा है. गुरुवार को जरूर बाजार 330 अंक चढ़कर बंद हुआ. लेकिन शुक्रवार सुबह फिर से शेयर बाजार 501 अंक की गिरावट के साथ खुला. इसके बाद भी विदेशी शेयर बाजार में गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर बना रहा. सुबह करीब 10.40 बजे सेंसेक्स 476 अंक की गिरावट के साथ 33937 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. लगभग इसी समय करीब 147 अंक टूटकर 10,430 पर कारोबार कर रहा था. कारोबारी सत्र के दौरान एक समय सेंसेक्स 550 अंकों से ज्यादा फिसल गया था.

बाजार में गिरावट के बीच एक मिनट के कारोबार में निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया. शुरुआती कारोबार में लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉलकैप जबरदस्त बिकवाली से निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूब गए. गुरुवार शाम को कारोबारी सत्र के अंत में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,47,99,096.88 करोड़ रुपए था. लेकिन जब सेंसेक्स में 550 अंक की गिरावट दर्ज की गई तो निवेशकों को 2,11,229.88 करोड़ रुपए डूब गए.

बैंकों के शेयर में गिरावट
शक्रवार को कारोबारी सत्र में बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली दिख रही है. बैंक निफ्टी 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 25,501 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, आईसीआईसीआई बैंक, भारती इंफ्राटेल, एचडीएफसी, आईटीसी, एक्सिस बैंक और यस बैंक में भी गिरावट का रुख रहा.

स्मॉलकैप शेयर में गिरावट
स्मॉलकैप शेयरों में अजमेरा रियल्टी, हिंदुजा ग्लोबल, इंट्रासॉफ्ट टेक, ल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज और धनलक्ष्मी बैंक 10-5.6 फीसदी तक टूट गए. हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में फोर्टिस हेल्थ, टीवी टुडे, किंगफा साइंस, ग्रेफाइट इंडिया और केडीडीएल 6.9-5 फीसदी तक उछले हैं.

इन शेयरों में बढ़त
मिडकैप शेयरों में ग्लेनमार्क, रिलायंस कैपिटल, जीई टीएंडडी, इमामी और इंडियन होटल्स 7.5-2.2 फीसदी तक लुढ़के हैं. हालांकि मिडकैप शेयरों में सेल, एम्फैसिस, भारत फोर्ज, नाल्को और मैक्स फाइनेंशियल में बढ़त दिखाई दी.

बाजार में गिरावट के बड़े कारण

  • अमेरिकी शेयर बाजार डाओ जोंस गुरुवार को 1,033 अंक की गिरावट के साथ 23,860 अंक पर बंद हुआ. वहीं नैस्डैक 275 अंक गिरकर 6,777 अंक पर बंद हुआ था. इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 101 अंक गिरकर 2,581 के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले 5 फरवरी को भी को डाओ जोंस 1600 अंक टूट गया था.
  • अमेरिकी बाजारों में गिरावट से एशियाई बाजार भी अछूते नहीं रहे. शुक्रवार को सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 157 अंक टूटकर 10,403 अंक पर कारोबार कर रहा है. जापान का बाजार 609 अंक टूटकर 21,283 पर कारोबार कर रहा है. वहीं हैंग सेंग 1123 अंक की गिरावट के साथ 29,331 पर कारोबार कर रहा है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*