मुंबई: मध्य रेलवे के हजारों यात्रियों को आज उस वक्त असुविधा का सामना करना पड़ा जब रात नौ बजकर 24 मिनट के करीब दादर स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई. मुंबई नगर निगम की आपदा प्रबंधन इकाई ने कहा कि आग बुझा दी गई और कोई यात्री इस घटना में हताहत नहीं हुआ. मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि आग ट्रेन के एक डिब्बे के नीचे से उठी और संभवत: ‘ब्रेक बाइंडिंग’ के कारण ऐसा हुआ.
‘ब्रेक बाइंडिंग’ एक तकनीकी समस्या है जिसमें ब्रेक जाम हो जाता है, जिससे घर्षण, आग और धुआं पैदा होता है. प्रवक्ता ने बताया कि इस वाकये के कारण उपनगरों की तरफ जाने वाली तीन ट्रेनें प्रभावित हुईं और उनके मार्ग में परिवर्तन किया गया.
मुंबई में लोकल हुई AC
मुंबई की उपनगरीय रेल सेवा यानी लोकल के यात्रियों के लिए पहली एसी गाड़ी नए साल यानी 1 जनवरी 2018 से शुरू हुई. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि इस तरह की पहली रेलगाड़ी 1 जनवरी से शुरू होगी. उपनगरीय रेल सेवा को मुंबई की जीवनरेखा कहा जाता है और हर दिन 65 लाख से अधिक लोग इसके जरिए यात्रा करते हैं. अधिकारियों का कहना था कि एसी गाड़ी शुरू करने की योजना एक साल से थी.
शुरू में एक एसी गाड़ी पश्चिमी लाईन पर दौड़ेगी और रोजाना सात फेरे लगाएगी. अधिकारियों ने कहा था कि एसी गाड़ी का किराया दिल्ली मेट्रो के लगभग समान ही होगा.
रेलवे के सदस्य यातायात एम. जमशेद ने कहा था कि यह अपनी तरह की पहली वाणिज्यिक सेवा होगी. यह तो शुरुआत है और आगे इस तरह की गाड़ियों की संख्या बढ़ाते रहने की मंशा है.
Bureau Report
Leave a Reply