नईदिल्ली: केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भगवान शंकर की पूजा की है. उत्तर प्रदेश के रामपुर स्थित एक मंदिर में मुख्तार अब्बास नकवी ने पूरे विधि विधान के साथ भगवान शंकर की पूजा की. नकवी रामपुर के ही रहने वाले हैं और फिलहाल राज्यसभा से सांसद हैं. मंदिर में पूजा करने के बाद नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में मंदिर का शिलान्यास कर बड़ा संदेश दिया है, किसी इस्लामिक देश में मंदिर का शिलान्यास करना ऐतिहासिक कार्य काल है.
‘अमेरिका की बादशाहत नहीं रही कायम’
मुख्तार अब्बास नकवी ने राठौड़ा में ऐतिहासिक किसान मेले का उद्घाटन भी किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर में जलाभिषेक भी किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका अब दुनिया का दादा नहीं रहा, यह बात दूसरे देश में भी की जा रही है. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं ऐसा करने से सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा मिलता है.
हाल ही में केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी समेत देश के नौ राज्यों के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने यूपी में समन्वय बैठक की थी. इस कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जब हम अल्पसंख्यक कल्याण की बात करते हैं तो हमारे सामने बहुत सारे सवाल खड़े होते हैं. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय पर बेहद अहम जिम्मेदारी है. अगर हमारे शरीर का कोई अंग काम करना बंद करता है तो हमें दिव्यांग कहा जाता है. अगर समाज में किसी व्यक्ति के साथ भेदभाव होता है तो वह अपने आपको उपेक्षित महसूस करता है.”
उन्होंने कहा, “मुख्तार अब्बास नकवी के मंत्री बनने के बाद और उत्तरप्रदेश में उनके आगमन के बाद यहां अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आई है. सरकार के नौ महीने के कार्यकाल में ही 100 से अधिक कार्ययोजनाओं की शुरुआत अल्पसंख्यकों के लिए की गई है.”
Leave a Reply