नईदिल्ली: अगर आप भी होली के मौके पर ट्रेन से घर जा रहे हैं तो आपके लिए रेलवे का नया नियम जानना बेहद जरूरी है. दरअसल रेलवे ने वेटिंग लिस्ट के नियमों में बदलाव किया है. रेलवे की तरफ से इस कदम के शुरू होने के बाद यात्रियों को फायदा मिलेगा. फेस्टिव सीजन पर अक्सर ट्रेन में सफर करने वालों को टिकट कन्फर्म न होने की समस्या का सामना करना पड़ता है. महीनों इंतजार करने के बाद भी टिकट कन्फर्म नहीं हो पाता. ऐसे में कई बार आप अपना प्लान चेंज कर देते हैं. लेकिन अब रेलवे ने तय किया है कि महिला कोटे के तहत इस्तेमाल नहीं होने वाली सीटों को पहले वेटिंग लिस्ट की महिला यात्रियों और उसके बाद वरिष्ठ नागरिकों को दिया जाएगा.
फिलहाल यह कोटा चार्ट बनने के समय तक बुकिंग के लिए खुला रहता है और उसके बाद कोटे की बची हुई सीटों को वेट-लिस्ट के यात्रियों के लिए छोड़ दिया जाता है. इस दौरान सीटों का आवंटन लैंगिक आधार पर नहीं होता. रेलवे बोर्ड ने 15 फरवरी के एक सर्कुलर में सभी व्यावसायिक प्रबंधकों को ‘महिला कोटा के तहत आने वाली सीटों के इस्तेमाल के तर्क में सुधार करने’ के अपने फैसले की जानकारी दी.
पहले वेटिंग लिस्ट की महिला यात्रियों को दें सीट
सर्कुलर के मुताबिक चार्ट बनने के समय महिला यात्रियों के लिए कोटे की अनयूज्ड सीटों को पहले वेटिंग लिस्ट की महिला यात्रियों को दिया जाए और बाद में वरिष्ठ नागरिकों को. साथ ही इसमें कहा गया, ‘अगर ऐसा कोई भी यात्री नहीं है और सीट खाली रहती है तो ट्रेन में मौजूद टिकट की जांच करने वाला स्टाफ सीट को किसी अन्य महिला यात्री या वरिष्ठ नागरिक को देने के लिए अधिकृत होगा.’
स्पेशल ट्रेनों की भी घोषणा की
दूसरी तरफ होली पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की भी घोषणा की है. इनमें से अधिकतर ट्रेनों नॉर्दन रेलवे जोन में चलाई जाएंगी. नॉर्दन रेलवे की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया कि होली के मौके पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है. अतिरिक्त ट्रेनें दिल्ली, यूपी, मुंबई, जम्मू, झारखंड और पश्चिम बंगाल के रूट पर चलाई जाएंगी. रेलवे ने उत्तरी जोन में रामनगर-हावड़ा, गोरखपुर-मुंबई, रांची-आनंद विहार और मुंबई-जम्मू के बीच होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसके अलावा सेंट्रल रेलवे ने आठ साप्ताहिक ट्रेनों की घोषणा की है. ये ट्रेनें मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बिहार के बरौनी के बीच चलेंगी. इन ट्रेनों के लिए रेलवे की तरफ से स्पेशल चार्ज वसूला जाएगा.
स्पेशल ट्रेन और उनका नंबर
- 05007/05008 रामनगर- हावड़ा स्पेशल ट्रेन : इस ट्रेन में 6 स्लीपर कोच होंगे.
- 02597/02598 गोरखपुर-मुंबई स्पेशल ट्रेन : यह ट्रेन गोरखपुर से हर शनिवार सुबह 8.25 पर चलेगी.
- 02071/02072 मुंबई-जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन : यह एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 2 मार्च को सुबह 6:45 बजे मुंबई से चलेगी.
- 08617/08618 रांची-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन : यह ट्रेन 10 मार्च तक हर शनिवार को दोपहर 2.05 बजे रांची से आनंद विहार जाएगी.
- 08621 रांची-पटना होली स्पेशल : 28 फरवरी बुधवार को रांची से रात 11.15 बजे चलेगी.
- 03561 आसनसोल-पटना होली स्पेशल : आसनसोल से 24 व 25 फरवरी और 3 व 4 मार्च को सुबह 7.15 बजे चलेगी.
- 01657 हबीबगंज-पटना सुपर फास्ट होली स्पेशल : 28 फरवरी को हबीबगंज से शाम 4.30 बजे चलेगी.
- 03041 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल : हावड़ा से 25 फरवरी को रात 10.50 बजे चलेगी.
साप्ताहिक ट्रेनें
- 05539/05540 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन : यह ट्रेन 8 मार्च से 29 मार्च तक हर गुरुवार दोपहर 2:20 बजे बरौनी के लिए जाएगी.
- 07005/07006 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन : 5 अप्रैल से 28 जून तक हर गुरुवार को हैदराबाद से रात 09:30 बजे चलेगी. वहीं 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक हर रविवार को रक्सौल से रात 01:30 बजे चलेगी.
इसके अलावा 03135/03136 कोलकाता-छपरा-आसनसोल स्पेशल, 03031/03032 हावड़ा-गोरखपुर-हावड़ा स्पेशल, 08181/08182 टाटा-छपरा-टाटा होली स्पेशल, 08021/08022 संतरागाछी-दरभंगा-संतरागाछी स्पेशल और 03429/03440 मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी.
Leave a Reply