पी चिंदबरम और उनके बेटे का नाम
आईएनएक्स मीडिया केस में इससे पहले पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदबरंम का नाम भी सामने आ चुका है. कार्ति चिदबरंम के साथ सीबीआई ने कुछ दिनों पहले लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी. ये कार्रवाई कथित भ्रष्टाचार और बेनामी संपत्तियों पर कई शहरों में की गई छापेमारी के जरिए की गई थी.
क्या आरोप हैं कीर्ति पर
आरोप है कि कंपनी जिसका परोक्ष रूप से नियंत्रण कार्ति के हाथ में था उसे आईएनएक्स मीडिया से धन मिला था. आईएनएक्स मीडिया के संचालक इंद्राणी और पीटर मुखर्जी थे. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने कार्ति को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए जून में एक नोटिस जारी किया था जिस पर उन्होंने और वक्त मांगा था. बाद में, देश छोड़ने से रोकने के लिए उनके खिलाफ एक लुक आउट सर्कुलर जारी किया. कार्ति तब मद्रास उच्च न्यायालय पहुंचे जिसने सर्कुलर पर रोक लगा दी. बाद में उच्चतम न्यायालय ने उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी.
कीर्ति ने कहा था कि वह सीबीआई के सामने पेश होना चाहते हैं
उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के दौरान कार्ति ने अदालत से कहा था कि वह सीबीआई के समक्ष पेश होना चाहते हैं. इस पर अदालत ने उन्हें 23 अगस्त को पेश होने का निर्देश दिया. प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड की एक पीठ ने कार्ति को पूछताछ के दौरान सीबीआई मुख्यालय में एक वकील को साथ रखने की अनुमति दी थी.
Leave a Reply