नईदिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे अंडर 19 वर्ल्डकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा कर भारत ने शानदार जीत हासिल की. इस जीत पर पूरे देश से भारतीय शेरों को जमकर बधाई मिल रही है. ऐसे में बधाई देने में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक मिनट की भी देरी नहीं की. बिग बी ने तो यह सबूत भी दे दिया कि वह बैठकर इस मैच को देख रहे थे. अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा, ‘ये… अंडर 19 वर्ल्डकप क्रिकेट चैंपियन्स… अकेला ऐसा देश जिसके पास यह ट्रॉफी 4 बार आई है. शानदार. शाबाश भारत की अंडर 19 टीम. आपने हमें गर्व का मौका दिया है. इंडिया, इंडिया, इंडिया… गूंज रहा है विश्व भर में… ‘
वहीं शाहरुख खान ने भी तुरंत ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यंग भारत के लिए यह गर्व का विषय है. छोटों को बधाई.. ईश्वर करे आप दुनिया पर फतेह हासिल करते रहें. फीफा भी खेलते रहें… एक शानदार सुबह.’
रवीना टंडन और सुनील शेट्टी ने भी इस मौके पर ट्वीट किया. तो वहीं सचिन तेंदुलकर ने इस मौके पर वीडियो मैसेज ही दे दिया.
बता दें कि इस मैच में भारत के हीरो रहे मनजोत कालरा ने 101 गेंदों में शानदार शतक बनाया. मनजोत दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंडर 19 वर्ल्डकप टूर्नामेंट के फाइनल में शतक लगाया है. मनजोत के 102 गेंदों पर 101 रन के अलावा हार्विक देसाई ने उनका साथ देते हुए शानदार 47 रन बनाए. भारतीय कप्तान पृथ्वी शॉ ने 29 रन और उपकप्तान शुभमन गिल ने 31 रन बनाए थे. भारत ने ऑस्ट्रेलया के दिए 217 रन के लक्ष्य को 39वें ओवर में ही हासिल कर लिया था.
Bureau Report
Leave a Reply