दिलीप कुमार के साथ नजर आईं एक्‍ट्रेस डेजी ईरानी का खुलासा, ‘6 साल की उम्र में हुआ था बलात्‍कार…’

दिलीप कुमार के साथ नजर आईं एक्‍ट्रेस डेजी ईरानी का खुलासा, '6 साल की उम्र में हुआ था बलात्‍कार...'नईदिल्‍ली: 1950 के दशक में हिंदी सिनेमा की सबसे प्रसिद्ध चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट रही एक्‍ट्रेस डेजी इरानी ने बताया है कि जब वह हिंदी फिल्‍मों का जाना माना नाम बन गई थीं, उस उम्र में उनका बलात्‍कार हुआ था. फराह खान और फरहान अख्‍तर की मौसी डेजी ईरानी ने आखिरकार 60 सालों बात अपने साथ हुई इस आप-बीती को जगजाहिर किया है. मुंबई मिरर की खबर के अनुसार डेजी ईरानी ने दुनियाभर में यौन शोषण के खिलाफ चल रहे #MeToo कैंपेन के साथ ही अब अपनी चुप्‍पी तोड़ने का फैसला इसलिए लिया है, क्‍योंकि इस समय कई बच्‍चे फिल्‍म और टीवी इंडस्‍ट्री में काम कर रहे हैं.

उनका कहना है कि वह चाहती हैं कि माता-पिता और मैंटर्स इस तरह काम कर रहे चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार डेजी ईरानी ने बताया, ‘जिस शख्‍स ने मेरे साथ ऐसा किया, वह मेरा अभिभावक था. वह मुझे एक फिल्‍म (हम पंछी एक डाल के) की शूटिंग के लिए मद्रास ले गया था. एक रात होटल के कमरे में उसने मेरे साथ रेप किया, मुझे बेल्‍ट से मारा और मुझे धमकी दी कि अगर मैंने किसी को इस सब के बारे में बताया तो वह मुझे मार देगा.’

डेजी ने इस रिपोर्ट में बताया, ‘वह आदमी अब मर चुका है. उसका नाम नजर था और वह प्रसिद्ध गायक जोहराबाई अंबालेवाली से जुड़ा हुआ था. यह साफ है कि उसके फिल्‍म इंडस्‍ट्री में काफी अच्‍छे कॉन्‍टैक्‍ट्स थे. मेरी मां मुझे स्‍टार बनाने की पीछे पड़ी हुई थी. मैंने मराठी फिल्‍म से अपनी अपनी शुरुआत की थी. तो अंकल नजर मुझे ‘हम पंछी एक डाल के’ की शूटिंग के लिए मद्रास लेकर गए थे. मुझे अब वह वाकया सिर्फ कुछ हिस्‍सो में ही याद है लेकिन मुझे वह दर्द, और उसका मुझे बेल्‍ट से मारना पूरी तरह याद है. दूसरे दिन मैं फिर से स्‍टूडियों में पहुंच गई जैसे कुछ हुआ ही नहीं था. सालों तक मैं अपनी मां को नहीं बता पायी कि उस आदमी ने मेरे साथ क्‍या किया.’

उन्‍होंने कहा, ‘मैं सिर्फ यही कह सकती हूं कि जैसे-जैसे मैं बड़ी होने लगी, मुझमें गुस्‍सा भरने लगा. मैं मर्दों से तीखे लहजे में बात करने लगी. मुझे पता भी नहीं था कि मैं ऐसा क्‍यों कर रही हूं. मैं बद्तमीज हो गई. समय के साथ मेरी मां को पता चला कि मद्रास में मेरे साथ क्‍या हुआ था लेकिन आखिर वह क्‍या कर सकती थीं.’

डेजी ने कहा कि चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट के लिए यह हमेशा काफी मुश्किल भरा होता है. कुछ के लिए यह आसान हो सकता है, लेकिन ज्‍यादातर के लिए यह सफर मुश्किल भरा होता है. डेजी ने अपनी मां के कहने पर महज 4 साल की उम्र से फिल्‍मों में काम किया. उन्‍होंने ‘नया दौर’, ‘जागते रहो’, ‘बूट पॉलिश’ और ‘धूल का फूल’ जैसी 50 से ज्‍यादा फिल्‍मों में काम किया. अधिकांश फिल्‍मों में वह एक लड़के के किरदार में नजर आईं. वह अपने जमाने के टॉप स्‍टार राज कपूर, दिलीप कुमार, देव आनंद, वैजंती माला और मीना कुमारी आदि के साथ नजर आ चुकी हैं. डेजी आखिरी बार शाहरुख खान स्‍टारर फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ में नजर आ चुकी हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*