आगरा: जब किसी काम के लिए व्क्ति को सम्मानित किया जाता है तो उसके लिए यह सबसे खूबसूरत पल होता है. किसी को उसकी कामयाबी की खुशी ज्यादा होती है तो किसी को कम, लेकिन खुशी के मारे में मौत हो जाना शायद ही सुना होगा. दरअसल यूपी के आगरा में एक अवॉर्ड कार्यक्रम में खुशी के मारे एक शख्स की मौत हो गई है.
मंच पर नाचते हुए अवॉर्ड लेने पहुंचा था शख्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र के होटल में एक ट्रैवल एजेंसी का कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुंबई से विष्णु चंद्र दूधनाथ पांडे भी आए थे. विष्णु चंद्र इस कंपनी के एडमिन एक्सीक्यूटिव के पद पर कार्यरत थे. कार्यक्रम के दौरान उन्हें भी सम्मानित करने के लिए मंच पर बुलाया गया. वह खुशी में नाचते हुए मंच पर पहुंचे और लगातार नाच ही रहे थे, लेकिन अवॉर्ड लेने से पहले ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया.
अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई मौत
मंच पर दिल का दौरा पड़ने के बाद आनन-फानन में दूधनाथ पांडे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक अवॉर्ड पाने की खुशी में दूधनाथ पांडे अपने आप पर आपा खो बैठे और उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई.
Leave a Reply