मंदिर ने जारी किया Dress Code, जींस-स्लीवलेस टॉप में महिलाओं की नो एंट्री.

मंदिर ने जारी किया Dress Code, जींस-स्लीवलेस टॉप में महिलाओं की नो एंट्री.कर्नाटक: कर्नाटक के आरआर नगर स्थित श्री राजाराजेश्वरी मंदिर इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. दरअसल मंदिर प्रशासन की ओर से भक्तों के लिए ड्रेस कोड जारी किया गया है. मंदिर प्रशासन ने कहा है कि जो भक्त ड्रेस कोड के हिसाब से आएगा, उसे ही अंदर प्रवेश लेने दिया जाएगा. आदेश के अनुसार स्लीवलेस टॉप, जींस और मिनी स्कर्ट्स पहनकर आने वाली महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी. इसके अलावा पुरुषों के लिए भी ड्रेस कोड जारी किया गया है. 

धोती और पैंट में होगी पुरुषों की एंट्री
मंदिर प्रशासन की ओर से जारी किए गए नए ड्रेस कोड के मुताबिक अब केवल उन्हीं पुरुषों को मंदिर में प्रवेश मिलेगा और हिंदु परंपरा के अनुसार धोती या फिर पैंट पहनकर आएंगे. वहीं, महिलाओं को साड़ी, चूड़ीदार सूट, दुपट्टे के साथ ही मंदिर में भगवान के दर्शन कर सकेंगी. 

मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगाया गया नोटिस बोर्ड
मंदिर के प्रवेश द्वार पर एक नोटिस बोर्ड भी लगाया गया है. इस बोर्ड पर लिखा गया है कि बरमूडा, शॉर्ट्स, मिनी स्कर्ट्स, स्लीवलेस टॉप, शॉर्ट ड्रेस और मिडी पहनकर आने वाली महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत नहीं है. इतना ही नहीं मंदिर में प्रवेश के दौरान महिलाओं को बाल बांधकर आने होंगे, उन्हें खुले बालों में मंदिर में घुसने की इजाजत नहीं होगी. यह नियम सिर्फ महिलाओं पर ही नहीं बल्कि 18 साल से कम उम्र की बच्चियों पर भी लागू किया जाएगा.

भक्ति से जुड़ा हुआ है विषय
मंदिर प्रशासन के आदेश के बाद लोगों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है. इस मामले पर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रियी दी है. कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि यह फैसला अनावश्यक ही लिया गया है. लोगों का कहना है, ‘जिस दौर में वह रह रहे हैं, वहां पर महिलाओं और पुरुषों को एक सामन माना जाता है, भगवान की नजर मे यह मायने नहीं रखता है कि महिलाएं जीन्स पहनती है या फिर साड़ी, यह सिर्फ भक्ति का विषय है.’ वहीं, कुछ लोगों ने मंदिर के इस फैसले को सही बताया है. लोगों का कहना है कि मंदिर भगवान का घर है, इसलिए वहां पर सही लिबाज में ही प्रवेश दिया जाना चाहिए.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*