गोल्डकोस्ट/आस्ट्रेलिया: भारती
तेजस्विनी ने कुल 457.9 अंक हासिल करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, वहीं अंजुम ने 455.7 अंकों के साथ रजत पदक जीता. स्कॉटलैंड की सियोनेड मिकतोश को 444.6 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल हुआ है. गुरुवार को तेजस्विनी ने देश के लिए निशानेबाजी में रजत पदक जीता था.
इससे पहले तेजस्वनी सावंत और अंजुम मोदगिल ने राइफल के फाइनल में जगह बनाई थी. मजे की बात ये है कि अंजुम ने क्वालीफिकेश्न में पहला जबकि सावंत ने तीसरा स्थान हासिल किया था. अंजुम ने नीलिंग में 98,98 सहित कुल 196 का स्कोर किया तो वहीं प्रोन में 100 और 99 का स्कोर करते हुए 199 अंक हासिल किए. स्टैंडिंग में उन्होंने 97, 96 का स्कोर करते हुए 174 अंक बनाए. एक और नीलिंग राउंड में उन्होंने 97,96 के साथ 193 का स्कोर किया था.
अंजुम ने इसी के साथ कुल 589 का स्कोर कर गेम रिकार्ड बनाते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. सवांत प्रोन में पहली निलिंगि में 97,97। प्रोन में 98,98. स्टैडिंग में 96,96 आखिरी निलिंग में 95, 96 के स्कोर के साथ कुल 582 का स्कोर करते हुए तीसरे स्थान के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.
Leave a Reply