कोलकाता/रांची/भोपाल: देश के प्रतिष्ठित जनसंचार संस्थान आईआईएमसी के एलुम्नाई एसोसिएशन का वार्षिक मिलन समारोह कनेक्शन्स का काफिला कोलकाता, रांची और भोपाल पहुंच गया है. तीनों शहरों के एसोसिएशन के राज्य के बैनर तले प्रदेश में रहने वाले संस्थान के पुराने छात्रों ने एक बार फिर यादों को ताजा करते हुए मास-मीडिया पर चर्चा की. बता दें कि 18 फरवरी को दिल्ली से आईआईएमसी मुख्यालय से शुरू हुआ वार्षिक मिलन कार्यक्रम का यह सिलसिला 22 अप्रैल तक चलने वाला है.
टीम 15 अप्रैल को पटना और सिंगापुर मीट के बाद 22 अप्रैल को चंडीगढ़ पहुंचने वाली हैं, जहां पर मिलन समारोह कार्यक्रम खत्म हो जाएगा. ईमका के पश्चिम बंगाल चैप्टर के सालाना मीट कनेक्शन्स कोलकाता का आयोजन केनिलवर्थ होटल में इस कार्यक्रम को आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में पत्रकार सुबीर घोष, श्यामल रॉय, स्नेहाशीष सुर, शुभ्रो नियोगी, तपन मोहंता, शफी शमसी, प्रमोद कुमार, राजीव गुहा, कावेरी कुमार, अमिताव दास, तारेक जहीर, चैप्टर महासचिव पियाली चटर्जी, कोषाध्यक्ष सप्तर्शी मजूमदार समेत दर्जनों एलुम्नाई शामिल हुए. कोलकाता मीट में एसोसिएशन के पूर्वोत्तर चैप्टर के अध्यक्ष समुद्रगुप्त कश्यप, ईमका के पूर्व उपाध्यक्ष प्रसाद सान्याल, ईमका के संगठन सचिव देवेश खंडेलवाल, पूर्व संगठन सचिव केशव भारद्वाज और पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य मधुर कालरा भी शामिल हुए.
रांची के कैपिटॉल हिल होटल में ईमका के झारखंड चैप्टर के सालाना मिलन समारोह कनेक्शन्स रांची का आयोजन चैप्टर के अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. रांची मीट में संस्थान के एलुम्नाई और वरिष्ठ रेलवे सुरक्षा आयुक्त संतोष कुमार दुबे का सम्मान किया गया. रांची मीट में ईमका के संगठन सचिव असीम घोष, चैप्टर के उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, कुमार राजेश, सचिव प्रणव प्रत्युष, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, संगठन सचिव पूजा अर्पिता उरांव, राज्य कमिटी मेंबर मनीषा सिंह, राजेश कुमार समेत दर्जनों एलुम्नाई शामिल हुए. रांची मीट में ईमका के झारखंड चैप्टर अध्यक्ष मनोज कुमार ने ऐलान किया कि राज्य से आईआईएमसी में दाखिला पाने के लिए चयनित होने वाले छात-छात्राओं की मदद का प्रयास किया जाएगा अगर उन्हें किसी तरह की दिक्कत हो. चैप्टर ने इस आशय का प्रस्ताव भी पारित किया और संकल्प लिया कि राज्य में ईमका की गतिविधियां और बढ़ाई जाएंगी.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ईमका राज्य चैप्टर का सालाना मिलन समारोह कनेक्शन्स भोपाल मैरियट होटल में आयोजित हुआ. मीट की अध्यक्षता चैप्टर अध्यक्ष अनिल सौमित्र ने की. मीट को संबोधित करते हुए सीनियर एलुम्नाई और लोकसभा टीवी के एडिटर-इन-चीफ और सीईओ आशीष जोशी ने खुद के और तमाम एलुम्नाई के जीवन में आईआईएमसी के जरिए आए बदलाव की चर्चा की. भोपाल मीट को ईमका अवार्ड्स 2017 की संयोजक सिमरत गुलाटी, उत्तर प्रदेश चैप्टर की संगठन सचिव कमलेश राठौर, राजस्थान चैप्टर के संगठन सचिव माधव शर्मा, ईमका के संस्थापक सदस्य रीतेश वर्मा, पूर्व सचिव अमित कनौजिया, पूर्व सेंट्रल कमिटी मेंबर अंकित रॉय, मध्य प्रदेश चैप्टर उपाध्यक्ष संतोष दुबे, महासचिव अनन्या मोइत्रा, संगठन सचिव अमित पाठे, वरिष्ठ एलुम्नाई सिद्धार्थ सामल, दीप्ति ने भी संबोधित किया.
Leave a Reply