कर्नाटक: भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार (4 मई) को घोषणापत्र जारी किया. पार्टी ने प्रदेश में सरकार बनने के पर सिंचाई परियोजनाओं के मद में डेढ़ लाख करोड़ रुपए आवंटित करने और राष्ट्रीयकृत एवं सहकारी बैंकों से लिये गए एक लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने का वादा किया. कर्नाटक भाजपा के प्रमुख और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा द्वारा जारी घोषणापत्र में कहा गया है कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो वह कांग्रेस शासन में राज्य की आर्थिक स्थिति के बारे में ‘श्वेत पत्र’ लाएगी. इसके साथ ही भाजपा के घोषणापत्र में राष्ट्रीयकृत और सहकारी बैंकों से लिए गए एक लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने का भी वादा है.
बीपीएल श्रेणी की लड़कियों की शादी के समय 25,000 रुपये और तीन ग्राम सोना देने का वादा किया गया है. घोषणापत्र में ‘अन्नपूर्णा कैंटीन’ शुरू करने की बात भी कही गयी है. पार्टी ने कहा है कि गायों की सुरक्षा से जुड़े ‘गो सेवा आयोग’ को भी पुनर्जीवित किया जाएगा.
भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने घोषणापत्र को ‘दृष्टि पत्र’ बताते हुए कहा कि इसमें लोगों की आकांक्षाओं और उम्मीदों को जगह दी गयी है. उन्होंने कहा कि तीन लाख से अधिक लोगों एवं विशेषज्ञों से राय-मशविरा करने के बाद घोषणापत्र तैयार किया गया है. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 मई को चुनाव होंगे. मतों की गिनती 15 को होगी.
Bureau Report
Leave a Reply