भोपाल: देश में मंत्रियों की जबान कब किसी मुद्दे पर फिसल जाए नई बात नहीं है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के स्वास्थ मंत्री रुस्तम सिंह का नाम भी जुड़ गया है. प्रदेश में फैले स्वाइन फ्लू के वायरस को लेकर स्वास्थ मंत्री ने बहुत ही गैरजिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा है कि बीमारी के लिए मरीज कुछ जिम्मेदार हैं.
शिवराज सरकार के स्वास्थ मंत्री रुस्तम सिंह ने स्वाइन फ्लू के मरीजों को ही दोषी ठहराते हुए कहा कि मरीज स्वाइन फ्लू की प्रारंभिक स्टेज पर पहचान नहीं कर पाते है इसलिए दिक्कतें आती हैं. सरकार के पास स्वाइन फ्लू से लड़ने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं. पहले से इसमें बहुत सुधार हुआ है.
बता दें हाल ही में राजधानी भोपाल में स्वाइन फ्लू के 5 मरीज सामने आए हैं जिनमें से एक युवक की मौत हो गई है. हैरानी की बात यह कि 45 डिग्री तापमान पर भी स्वाइन फ्लू अपने पैर पसार रहा है. चिकित्सा विभाग की और से भी चिकित्सा संस्थानों पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. पिछले साल शहर में स्वाइन फ्लू के 195 मरीज सामने आए थे जिसमें से 35 मरीजों की मौत हो गई थी.
निपाह वायरस का अलर्ट जारी
केरल में निपाह वायरस से कई लोग बीमार पड़े हैं और लगभग एक दर्जन से अधिक लोग मर चुके है. निपाह वायरस को लेकर प्रदेश सरकार भी अलर्ट हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की है और सभी को अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए हैं. बैठक में उन्हें निर्देशित किया है कि केरल से इसकी जानकारी जुटाए कि इस बीमारी के प्रारंभिक लक्षण क्या हैं और इसको कैसे रोका जा सकता है ताकि एतिहात के तौर पर आवश्यक तैयारियां की जा सकें.
Leave a Reply