नईदिल्ली: मोदी सरकार ने आज (26 मई) को अपने 4 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सरकार में शामिल सभी मंत्री और बीजेपी के बड़े नेता देशभर में अलग-अलग जगहों पर प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे. वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने देशभर में ‘विश्वासघात दिवस’ मनाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही देशवासियों के जेहन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस सरकार ने 4 साल में क्या किया? जनता के मन में उठ रहे इस सवाल का उत्तर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें मौजूदा सरकार के पिछले चार साल के सारे बड़े कामों के बारे में बताया गया है.
आइए जानते हैं मोदी सरकार ने पिछले 4 साल में कौन-कौन से बड़े काम किए हैं?
1. देश सभी गांवों में बिजली पहुंची.
2. ‘सौभाग्य’ योजना के तहत 4 करोड़ परिवारों को मिल रही बिजली.
3. गांवों में पहले हर रोज 73 किलोमीटर सड़कें बनती थीं. इस सरकार ने हर दिन 134 किलोमीटर सड़कें बनवाई.
4. देशभर में 3.8 करोड़ महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन दिया गया.
5. पिछले चार साल में देशभर में 3500 जन औषधि स्टोर खोले गए.
6. नौकरियों में महिलाओं को तीन महीने मिलने वाली मैटरनिटी लीव को बढ़ाकर छह महीने किया गया.
7. 90 करोड़ से ज्यादा LED बल्ब बांटे गए.
8. उड़ान योजना से हवाई यात्रा सस्ती हुई.
9. पासपोर्ट मिलना आसान हुआ.
10. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत हुई.
11. स्किल ट्रेनिंग के जरिए 1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुले.
12. उद्धमियों को मिले 12 करोड़ मुद्रा लोन.
13. स्टार्ट अप इंडिया से युवा सपनों को नई उड़ान.
14. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 28 लाख हेक्टेयर जमीन को पानी.
15. वन रैंक वन पेंशन योजना शुरू की.
16. 1000 रुपए की दवा अब 300 रुपए में उपलब्ध कराया.
17. हार्ट टेस्ट की कीमत घटी.
18. देशभर 31 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खुले.
19. रेल टिकट बुक कराना हुआ आसान.
20. ‘खेलो इंडिया’ अभियान की शुरुआत हु्ई.
21. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसान को अप्रत्याशित सुरक्षा.
22. नॉर्थ – ईस्ट तक रेल कनेक्टिविटी.
23. बुलेट ट्रेन के लिए काम शुरू हुआ.
24. GST से आम आदमी को हुआ फायदा.
25. ट्रिपल तलाक पर रोक.
26. नीम कोटेड यूरिया उपलब्ध कराया जा रहा है.
27. दिव्यांगो को नए अवसर दिए गए और उन्हें सम्मान दिलाया गया.
28. पद्म सम्मान, सामान्य नागरिकों को अधिकार बनाया गया.
29. प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों को मिल रहा अपना घर.
30. किसानों को लागत से 1.5 गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जा रहा है.
31. 100 से ज्यादा इनलैंड और वॉटरवेज बनाया गया.
32. 12 करोड़ से ज्यादा किसानों का सॉयल हेल्थ कार्ड बनाया गया.
33. गांव-गांव पहुंच रहा इंटरनेट.
34. 7.25 करोड़ से ज्यादा टॉयलेट बने.
35. सुकन्या समृद्धि योजना से 1.25 करोड़ बेटियों को भविष्य सुरक्षित हुआ.
इस वीडियो में एक गीत भी है, जिसके बोल हैं- ‘साफ नीयत, सही विकास’. यहां स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि सरकार की ओर से गिनाए जा रहे कामों लिस्ट जमीनी स्तर पर कितने सफल हैं ये रियल्टी टेस्ट का विषय है. यह खबर केवल सरकार की ओर से जारी वीडियो के आधार पर है.
Leave a Reply