बीजिंग: चीन चालाकी आदत से बाज नहीं आ रहा है. इस बार चीन ने चिड़िया की तरह दिखने वाला ड्रोन तैयार किया है. जानकार मानते हैं कि चीन की मंशा ठीक नहीं है, वह इस चिड़िया रूपी ड्रोन से भारत सीमा में ताकझांक करने की तैयारी में है. फिलहाल चीन ने इस ड्रोन को मुस्लिम बहुल अशांत शिनजियांग क्षेत्र में तैनात किया है. चीन बॉर्डर इलाकों में निगरानी बढ़ाने के लिए उच्च तकनीक वाले इस ड्रोन का प्रयोग कर रहा है.
हॉन्ग कॉन्ग के ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल के वर्षों में 30 से ज्यादा सैन्य और सरकारी एजेंसियों ने कम से कम 5 प्रांतों में पक्षियों जैसे दिखने वाले ड्रोन तथा अन्य उपकरण तैनात किए हैं.
पोर्ट के अनुसार हर ड्रोन किसी पक्षी की तरह दिखता है और उसमें एक छोटा कैमरा लगा हुआ है. ड्रोन कैमरे की मदद से अपने नियंत्रकों को तस्वीरें भेजता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन क्षेत्रों में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का खासा इस्तेमाल किया जा रहा है, उनमें से एक शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र भी है जो चीन के पश्चिमी हिस्से में है. इसकी सीमा भारत, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, रूस, मंगोलिया, कजाकिस्तान आदि देशों से मिलती है. हाल के वर्षों में यहां कई भीषण आतंकी हमले हुए हैं.
जासूसी चिड़िया की खूबियां
1. चिड़िया रूपी ड्रोन असली पक्षी की तरह ही हवा में उड़ सकता है. पंख फड़फड़ा सकता है.
2. यह ड्रोन करीब 90 फीसदी पक्षियों की तरह हरकत करने में सक्षम है.
3. यह ड्रोन 200 ग्राम वजन का है. यह 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 30 मिनट तक उड़ने में सक्षम है.
4. इसमें HD क्वालिटी की तस्वीरें खींचने वाले कैमरे लगे हैं.
5. यह ड्रोन रेडार की पकड़ में भी नहीं आएंगे.
Bureau Report
Leave a Reply