मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के सतना के अमरपाटन में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर मोड़ में आकर पलट गई. जिससे एक बड़ा हादसा हो गया. बस के पलटने से जहां दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं करीब 2 दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए. जिनमें 12 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. दुर्घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया और सभी घायलों को अमरपाटन अस्पताल में भर्ती कराया. स्थानीय लोगों के मुताबिक बस की रफ्तार अधिक होने के कारण मोड़ पर आकर बस पलट गई.
सड़क पर लगा जाम
बता दें बस के यूं सड़क पर पलट जाने से दोनों तरफ से रास्ता बंद हो गया. जिसके चलते सड़क पर दोनो ओर लंबा जाम लग गया. मिली जानकारी के मुताबिक बस पठरा से अमरपाटन जा रही थी. तभी NH-7 रीवा रोड ग्राम पड़हा के पास पहुंचकर बस अनियंत्रित हो गई. बस की रफ्तार ज्यादा होने के कारण ड्राइवर बस पर संतुलन खो बैठा और यह हादसा हो गया.
बस पर संतुलन खो बैठा ड्राइवर
आसपास के लोगों ने बताया कि बस क्षमता से अधिक भरी थी. वहीं बस की रफ्तार भी ज्यादा थी. ऐसे में मोड़ आने पर ड्राइवर बस पर से संतुलन खो बैठा और बस पलट गई. बस के पलटते ही 2 यात्री बस में बुरी तरह दब गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं करीब 30 लोग घायल हो गए. घायलों में से 12 की हालत गंभीर बनी हुई है.
2 की मौके पर ही मौत
बस पलटने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आसपास के रहवासियों के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने तुरंत ही राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए सभी घायलों और मृतकों को निकाला. घायलों को तुरंत अस्पताल के लिए रवाना किया गया. वहीं मृतकों की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Bureau Report
Leave a Reply