सिंगापुर: यहां ऐतिहासिक मुलाकात के बाद उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मीडिया के सामने आए और उन्होंने अपनी वार्ता को लेकर जानकारियां साझा कीं. किम जोंग उन ने कहा, हमारी बातचीत के बाद दुनिया एक बड़ा बदलाव देखेगी.
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘दुनिया एक बड़ा बदलाव देखेगी. बातचीत की तैयारियों के लिए दोनों देशों के अधिकारियों का धन्यवाद. दोनों मिलकर अच्छा करना चाहते हैं. यह उम्मीद से ज्यादा अच्छी मुलाकात रही. मुलाकात के नतीजों से दुनिया खुश होगी.’ उन्होंने कहा कि किम से मिलना सम्मान की बात रही.
इस दौरान अमेरिका और उत्तर कोरिया में बीच हुए समझौतों की फाइलों पर दोनों नेताओं ने दस्तख्त कर उनका आदान-प्रदान किया.
Bureau Report
Leave a Reply