यात्रियों से अवैध वसूली का विरोध किया तो GRP के सिपाहियों ने TTE को बेरहमी से पिटा

यात्रियों से अवैध वसूली का विरोध किया तो GRP के सिपाहियों ने TTE को बेरहमी से पिटानईदिल्‍ली: यात्रियों से अवैध वसूली का विरोध करने पर जीआरपी के सिपाहियों ने रेलवे के दो टीटीई की जमकर पिटाई कर दी. जीआरपी के सिपाहियों का कहर यहीं नहीं रुका, उन्‍होंने ट्रेन में सवार मुसाफिरों से न केवल मारपीट की बल्कि उनके पास मौजूद नगदी और पहचान पत्रों को जबरन छीन लिया. ट्रेन में अपनी हर हद को लांघ चुके इन दोनों सिपाहियों के खिलाफ पीड़ित टीटीई ने साहिबाबाद जीआरपी थाना में मामला दर्ज करा पूरी घटना की जानकारी जीआरपी मुख्‍यालय को भेज दी है. वहीं अपनी ‘करनी’ में खुद को फंसता देख दोनों सिपाहियों ने भी पीड़ित टीटीई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जीआरपी के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने प्रथमदृष्‍टया दोषी मानते हुए दोनों सिपाहियों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं.

रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह मामला भिवानी से कानपुर जाने वाली कालिंदी एक्‍सप्रेस (14724) का है. आरोप है कि ट्रेन की सुरक्षा में तैनात जीआरपी के सिपाही गंभीर सिंह और सतेंद्र सिंह कोच संख्‍या S-4 में यात्रियों से अवैध वसूली कर रहे थे. जिसने रुपए दिया तो ठीक, नहीं तो दोनों सिपाहियों की बेरहम मार को झेल रहे थे. इसी बीच, किसी यात्री ने दोनों सिपाहियों की करतूर के बाबत ट्रेन के हेड टीटीई सीपी गर्ग को जानकारी दी. हेड टीटीई सीपी गर्ग अपने साथी टीटीई सरतलाल मीणा के साथ S-4 कोच में पहुंच गए. अवैध वसूली पर उन्‍होंने एतराज जताया तो दोनों सिपाहियों ने उन पर भी हमला कर दिया. दोनों सिपाही हेड टीटीई सीपी गर्ग और टीटीई सरतलाल मीणा को बेहरमी से पीटने लगे. पहले कोच में मौजूद यात्री डर के चलते मूकदर्शक बने देखते रहे. कुछ देर बाद कुछ यात्रियों ने हिम्‍मत जुटाई और दोनों टीटीई को सिपाहियों के चंगुल से आजाद कराया. दोनों टीटीई ने तत्‍काल इस पूरी घटना के बाबत रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारियों की इसकी जानकारी दी.

साहिबाबाद में रोकी गई ट्रेन
रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, जानकारी मिलने के बाद रात्रि करीब 1:30 बजे ट्रेन को साहिबाबाद रेलवे स्‍टेशन में रोका गया. साहिबाबाद रेलवे स्‍टेशन मास्‍टर ने एनाउंसमेंट कर RPF स्‍टाफ को तत्‍काल कोच S-4 पर पहुंचने के लिए कहा गया. जिसके बाद RPF के ASI मनोज कुमार अन्‍य पुलिस कर्मियों के साथ ट्रेन में पहुंच गए. RPF स्‍टाफ पीड़ित टीटीई और आरोपी पुलिस कर्मियों को लेकर साहिबाबाद आरपीएफ ड्यूटी पोस्‍ट पर पहुंचे. जहां साहिबाबाद स्‍टेशन के असिस्‍टेंट स्‍टेशन मास्‍टर ने दोनों सिपाहियों के खिलाफ मेमो जारी किया. इसके बाद दोनों पक्षों को जीआरपी थाना ले जाया गया. जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया.

एसपी के निर्देश पर निलं‍बित हुए दोनों आरोपी सिपाही

रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार सबसे पहले इस मामले की जांच जीआरपी चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह को सौंपी गई थी. चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने 11 जून को रेलवे को जानकारी दी कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज करा लिए गए हैं. मामले की जांच जारी है. चौकी प्रभारी के इस रुख को देखने के बाद रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने पूरे वाकये से मुरादाबाद क्षेत्र के एसपी रेलवे को अवगत कराया. एसपी रेलवे ने तत्‍काल इसकी रिपोर्ट एसएचओ गा‍जियाबाद से तलब की. इसी रिपोर्ट के आधार पर रेलवे पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया. वहीं समय पर कार्रवाई न करने और इस घटना के बाबत समय पर सूचना ने देने पर एसआई के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*