जयपुर: राजस्थान बोर्ड की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दफ्तर में 10वीं का रिजल्ट घोषित किया. छात्र अपने नतीजे www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं. इस साल कुल 79.86 फीसदी छात्र पास हुए हैं. करीब 80.06 फीसदी छात्र 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास की है, जबकि 79.75 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं. राजस्थान बोर्ड की दसवीं की परीक्षा 15 मार्च से शुरू हुई थी. यह परीक्षा 26 मार्च को खत्म हुई थी. इस साल करीब 11 लाख छात्र-छात्राओं ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी.
Bureau Report
Leave a Reply