नईदिल्ली: तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली महिला निदा खान के विरूद्ध उत्तर प्रदेश के बरेली में फतवा जारी करने के मामले पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने आज जिला प्रशासन से कहा कि वह निदा को सुरक्षा प्रदान करे और फतवे के लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करे.
बरेली के जिला अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह को लिखे पत्र में आयोग के अध्यक्ष सैयद गयूरुल हसन रिजवी ने कहा, ‘‘निदा खान को दी गई धमकी के मद्देनजर उनको जल्द से जल्द से सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि उनके साथ कोई अनहोनी नहीं हो.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ फतवा जारी कर देने से किसी भी नागरिक को उसके मौलिक अधिकार से वंचित नहीं रखा जा सकता. फतवे की कोई कानूनी वैधता नहीं है.
निदा के खिलाफ फतवा जारी होने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाए और इस संदर्भ में आयोग को सूचित किया जाए.’’ खबरों के मुताबिक तीन तलाक, निकाह हलाला और मुस्लिम समाज की कुछ अन्य कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से हाल ही में फतवा जारी कर कहा गया था कि निदा को इस्लाम से खारिज किया जाता है.
Bureau Report
Leave a Reply