नईदिल्ली: गौतमबुद्धनगर में ग्रेडिंग सिस्टम की शुरुआत होते ही लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है. इसी के तहत 11 चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया. लापरवाही और काम में रुची नहीं लेने के चलते इन 11 चौकी इंचार्ज पर ये कार्रवाई हुई है. गौरतलब है कि ग्रेडिंग सिस्टम की शुरूआत के बाद हुई इस कार्रवाई से जहां पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, अब लापरवाह अधिकारियों पर इस ग्रेडिंग सिस्टम के जरिए शिकंजा कसने की कोशिश की जाएगी.
बनाए गए नए नियम के तहत गलत दिशा में चलने वाले वाहन का चालान काटने पर एक, जुंआ और सट्टा पकड़ने पर एक, गैंगस्टर प्रति अभियोग तीन, अच्छे मानवीय कार्य पर दो, बाइक चोरी प्रति एक की गिरफ्तारी पर तीन, डकैत प्रति गिरफ्तारी पर चार, शूटर की गिरफ्तारी पर पांच, माफिया पंजीकरण पर पांच, गैंग पंजीकरण पर पांच, इनामी अपराधी की गिरफ्तारी पर तीन, गैलेंट एक्ट पर 25 अंक, संपत्ति जब्तीकरण पर 15 अंक कोतवाल को दिए जाएंगे.
Bureau Report
Leave a Reply