नईदिल्ली/लखनऊ/इलाहाबाद: उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने पिछले वक्त में हुई सरकारी भर्तियों में गड़बड़ी का खुलासा किया है. दरअसल, 2011-2013 और 2016 में टीजीटी-पीजीटी के ऐसे विषयों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू हुई थी. जो विषय प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में ही नहीं थे. हैरानी की बात तो ये है कि 2013 के जीव विज्ञान ग्रेजुएट टीचर के पद पर 187 उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया और उन्हें कॉलेजों में भी भेज दिया गया. गड़बड़ी सामने आने के बाद चयन बोर्ड के सचिव ने सख्त कदम उठाया है और 2016 के टीजीटी-पीजीटी के आठ विज्ञापनों को निरस्त कर दिया है.
लेकिन, इनमें से अधिकतर उम्मीदवारों ने बिना पद के लिए कॉलेज में ज्वाइनिंग ले ली. इसी तरह 2016 में टीजीटी-पीजीटी के पांच नए विषयों का विज्ञापन निकाला गया. लेकिन, इनके भी विषय माध्यमिक कॉलेज में नहीं थे. इनमें टीजीटी के 6 विषयों के 318 पद थे. जबकि, पीजीटी के दो विषयों के तीन पद हैं. इन 321 पदों के लिए प्रदेश भर के करीब 70 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जो कि अब अधर में लटके हुए हैं.
कैसे-कैसे हुआ भर्तियों में भ्रष्टाचार
मायावती और अखिलेश सरकार की भर्तियों में गड़बड़ी का खुलासा
2011, 2013, 2016 में TGT-PGT के लिए चयन प्रक्रिया शुरू हुई
जो विषय माध्यमिक स्कूलों में नहीं थे, उनके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई
2013 में जीव विज्ञान ग्रेजुएट शिक्षक के पद पर 187 उम्मीदवार चयनित हुए
187 में से अधिकतर ने बिना पद के लिए कॉलेज ज्वाइन कर लिया
2016 में TGT-PGT के 5 नये विषयों के लिए विज्ञापन निकाला गया
जिन विषयों के लिए विज्ञापन निकाला गया, वो विषय माध्यमिक स्कूलों में नहीं
2013 में भी जीव विज्ञान के 65 पदों पर भर्ती हुई
2013 की इन 65 भर्तियों में भी पेंच फंस गया है
प्रवक्ता 2013 वनस्पति विज्ञान का इंटरव्यू हो चुका है
चयन के लिए सरकार ने विधिक राय मांगी है
चयन बोर्ड के सचिव और उपसचिव ने 2016 का विज्ञापन निरस्त किया
69, 297 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था
TGT के विषय यूपी बोर्ड हाईस्कूल में शामिल नहीं हैं
PGT के विषय इंटरमीडिएट में शामिल नहीं हैं
जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है,वो दूसरे विषय के लिए आवेदन कर सकेंगे
दूसरे विषय के आवेदन के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी
जो उम्मीदवार आवेदन नहीं करना चाहते उनकी फीस वापस हो जाएगी
27, 28, 29 सितंबर को होने वाली लिखित परीक्षा रद्द की गई
Bureau Report
Leave a Reply