सोन नदी के पक्कीकरण को मिली मंजूरी, जुलाई के अंत से शुरू होगा काम

सोन नदी के पक्कीकरण को मिली मंजूरी, जुलाई के अंत से शुरू होगा कामपूर्णिया:  बिहार के शहाबाद में सोन नहर प्रणाली के पक्कीकरण परियोजना को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने मंजूरी दे दी है. वित्त मंत्रालय का आर्थिक कार्य विभाग 17 जुलाई, 2018 तक कंसल्टेंट बहाल करने की स्वीकृति दे देगा और एडीबी के कंसल्टेंट जुलाई के अंत तक अपना काम शुरू कर देंगे.

विद्युत तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर.के. सिंह ने सोमवार को यहां बिहार के शहाबाद क्षेत्र की सोन नहर प्रणाली की पक्कीकरण परियोजना की प्रगति की समीक्षा हेतु एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अधिकारियों एवं वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय में बैठक की. 

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बैठक में एडीबी के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस परियोजना को मंजूरी दे दी गई है. आर.के. सिंह ने एडीबी के प्रतिनिधियों एवं निर्माण मंत्रालय के अधिकारियों से कहा कि परियोजना के विभिन्न चरणों को संपन्न करने के लिए समय सीमा तय की जानी चाहिए. बयान के अनुसार, बैठक में तय हुआ कि वित्त मंत्रालय का आर्थिक कार्य विभाग 17 जुलाई, 2018 तक कंसल्टेंट बहाल करने के लिए स्वीकृति दे देगा और एडीबी के कंसल्टेंट जुलाई के अंत तक अपना काम शुरू कर देंगे.

बयान के अनुसार, सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि कंसल्टेंट की बहाली के बाद की प्रक्रियाएं जैसे कि डिजाइन अध्ययन, हितधारकों से परामर्श, फिजिबिलिटी रिपोर्ट, निविदा प्रपत्र तैयार करने आदि की प्रक्रिया तेजी से संपादित की जाए तथा प्रथम चरण में मुख्य नहर तथा शाखा नहरों की लाइनिंग का टेंडर अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक निकाला जाए. 

बयान के अनुसार, बैठक में एडीबी के प्रतिनिधियों एवं अन्य अधिकारियों ने मंत्री सिंह को आश्वासन दिया कि समस्त औपचारिकताएं पूरी करके प्रथम चरण की निविदा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक निकाल दी जाएगी. गौरतलब है कि 50.30 करोड़ डॉलर (03272.49 करोड़ रुपये) की संभावित लागत वा परियोजना में एडीबी की तरफ से 35.2 करोड़ डॉलर की सहायता प्रदान की जा रही है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*