भारतीय खुफिया एजेंसियों ने ‘डिकोड’ की पाकिस्‍तान की नई साजिश, बॉर्डर के नजदीक देखी गई है यह हरकत

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने 'डिकोड' की पाकिस्‍तान की नई साजिश, बॉर्डर के नजदीक देखी गई है यह हरकतनईदिल्‍ली: पाकिस्‍तान भारत के खिलाफ नई साजिश रच रहा है, जिसका खुलासा भारतीय खुफिया एजेंसी ने डिकोड कर किया है. सूत्रों का कहना है कि पाकिस्‍तान घुसपैठ की नई आक्रामक योजना बना रहा है. एजेंसियों ने पाया है कि जम्‍मू में पाकिस्‍तान भारत इंटरनेशनल बॉर्डर के नजदीक पाकिस्‍तान आम लोगों की मूवमेंट को कम करने में जुटा है. इसके साथ ही पाकिस्‍तानी सेना की इन्फैंट्री डिवीजन को बॉर्डर के नजदीक देखा गया है, जोकि बीएसएफ के खिलाफ बैट की साजिश रचने की ओर संकेत देते हैं.

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्‍तानी रेंजर्स ने पाकिस्‍तानी पोस्‍ट पर स्‍नाइपर्स तैनात किए हैं, ताकि बीएसएफ जवानों को निशाना बनाया जा सके. पाक घुसपैठ करने और भारत के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई करने की कोशिश कर रहा है. ऐसा माना जाता है कि मंगलवार को बीएसएफ जवान की हत्या पहले से ही पाकिस्‍तानी सेना ने योजना बनाई थी.

उल्‍लेखनीय है कि एशिया कप 2018 टूर्नामेंट में आज भारत और पाकिस्तान के बीच होने क्रिकेट के मुकाबले से पहले एक बार फिर पाकिस्‍तानी सेना की नापाक हरकत सामने आई है. सशस्‍त्र सीमा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी के अनुसार, बल के हेड कांस्टेबल रैंक के जवान को सीमा पार से एक घातक स्नाइपर शॉट से निशाना बनाया गया. पाकिस्‍तान की तरफ से ऐसा तब किया गया, जब जवान आरएस पोरा क्षेत्र में अपनी बॉर्डर पोस्‍ट से लंबी घास ‘सरकंडे’ को साफ़ कर रहे थे.

 
Bureau Report
 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*