बांग्लादेश चुनाव: विपक्षी गठबंधन ने चुनाव आयोग पर लगाया ‘अनुचित व्यवहार’ का आरोप

बांग्लादेश चुनाव: विपक्षी गठबंधन ने चुनाव आयोग पर लगाया 'अनुचित व्यवहार' का आरोपढाका: बांग्लादेश की विपक्षी पार्टी बीएनपी-एनयूएफ गठबंधन के सदस्य मंगलवार को चुनाव आयोग की एक बैठक से उसके प्रमुख पर ‘अनुचित’ व्यवहार का आरोप लगाते हुए बाहर आ गये. गठबंधन का आरोप था कि चुनाव आयोग के प्रमुख चर्चा के दौरान उनके तर्कों पर ध्यान नहीं दे रहे थे. नेशनल यूनिटी फ्रंट (एनयूएफ) के संयोजक और प्रख्यात न्यायविद कमाल हुसैन के नेतृत्व में विपक्षी दल का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) नुरूल हुदा से गठबंधन समर्थकों की कथित गिरफ्तारी के संबंध में चर्चा करने के लिए लिए मिला था.

बैठक में विपक्षी गठबंधन ने राजधानी में चुनाव से पहले अंतिम रैली आयोजित करने से रोकने का मुद्दा भी उठाया. विपक्षी गठबंधन ने पुलिस पर विपक्षी पार्टी के समर्थकों के साथ ‘ पक्षपातपूर्ण व्यवहार’ करने का आरोप लगाया. बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरूल इस्लाम आलमगीर ने बैठक से आधे घंटे के भीतर बाहर निकलने के बाद कहा, ‘‘ हम लोग बैठक से बाहर निकल गए क्योंकि सीईसी हमारी बातों पर विचार नहीं कर रहे थे और उनका व्यवहार अनुचित था.’ 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*