Year Ender 2018: कुश्ती में मिले भारत को नए सितारे तो पुराने पहलवानों ने गंवाई लय.

Year Ender 2018: कुश्ती में मिले भारत को नए सितारे तो पुराने पहलवानों ने गंवाई लय.नईदिल्ली: भारतीय कुश्ती के लिए साल 2018 शानदार रहा जिसमें बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ऐतिहासिक पदकों के साथ इस खेल के नए सितारे बनकर उभरे तो सुशील कुमार और साक्षी मलिक जैसे ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान लय पाने के लिए जूझते दिखे. पहलवानों के लिए अच्छी खबर यह भी रही कि साल खत्म होने से पहले राष्ट्रीय महासंघ लगभग 150 खिलाड़ियों को अनुबंध प्रणाली के तहत ले आया. यह पहली बार है जब भारतीय पहलवानों को महासंघ से केंद्रीय अनुबंध मिला है. 

बजरंग और विनेश ने मेडलजीतने के साथ जिस तरह से पूरे साल प्रदर्शन किया वह और भी शानदार था. उनके प्रदर्शन से दो साल से कम समय में तोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों में कुश्ती में भारत के लिए पहले स्वर्ण मेडलकी आस जगा दी है. ओलंपिक की बात करें तो भारत के लिए दो व्यक्तिगत मेडलजीतने वाले एकमात्र पहलवान सुशील कुमार और ओलंपिक मेडलजीतने वाली देश की पहली और एकमात्र महिला पहलवान साक्षी मलिक के लिए यह साल निराशाजनक रहा. 

सुशील ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण मेडलजरूर जीता लेकिन वहां उन्हें टक्कर देने वाला को कोई दमदार पहलवान नहीं था. साक्षी राष्ट्रमंडल खेलों के साथ एशियाई खेलों में भी प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही. गोल्डकोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य जीतने वाली साक्षी ने भी माना कि उन्हें मानसिक तौर पर और मजबूत होने की जरूरत है.

सुशील को मिली निराशा
सुशील एशियाई खेलों के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए लेकिन वे इस बात को मानने को तैयार नहीं हैं कि उनके दमखम में कमी आई है. वे तोक्यो ओलंपिक में एक बार फिर से अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं गोंडा में अभी हाल ही में हुई राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हालांकि इन खिलाड़ी को कोई खास टक्कर नहीं मिली और दोनों ने अपने-अपने भार वर्ग में परचम लहराया. 

बजरंग-विनेश ने एशियाई खेलों में भी किया नाम रोशन
बजरंग और विनेश ने जिस तरह से राष्ट्रमंडल खेलों के बाद एशियाई खेलों में स्वर्ण मेडलहासिल किए वह अपने आप में खास था. कुश्ती में एशिया का दबदबा माना जाता है और ऐसे में एशियाई पहलवानों को मात देकर खिताब जीतना बड़ी उपलब्धि है. विनेश चोट के कारण पदकों की फेहरिस्त में विश्व चैम्पियनशिप को शामिल नहीं कर सकी तो वहीं बजरंग ने इस टूर्नामेंट में रजत मेडलहासिल कर साल के सभी बड़े टूर्नामेंटों में मेडलजीतने का कारनामा किया. फाइनल में उनकी हार ने कमजोर डिफेंस को उजागर किया. जापान के ताकुतो ओतोगुरो ने लगातार उनके दाएं पैर पर हमला किया जिसका बजरंग के पास कोई जवाब नहीं था. 

दूसरी फोगाट बहनों के लिए अच्छा नहीं रहा यह साल
अन्य फोगाट बहनों में ऋतु, संगीता, बबीता और गीता के लिए भी यह साल कुछ खास नहीं रहा. लेकिन जिस एक खिलाड़ी ने भारतीय कुश्ती में अपनी पहचान बनायी वह है पूजा ढांडा. राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण मेडलजीतने वाली इस खिलाड़ी ने विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य मेडलहासिल किया. वह ऐसा करने वाली चौथी भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं. उनसे पहले अल्का तोमर, गीता और बबीता ने विश्व चैम्पियनशिप में मेडलहासिल किया था. 

भारतीय कुश्ती महासंघ के करार का फायदा मिला पहलवानों को
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआइ) ने टाटा मोटर्स के साथ मुख्य प्रायोजक के तौर पर करार किया जिसका फायदा 150 पहलवानों को केन्द्रीय अनुबंध के रूप में मिला. इसमें ए ग्रेड के खिलाड़ियों को 30 लाख रुपये दिये जाएंगे. इस ग्रेड में पहले बजरंग, विनेश और पूजा का नाम था लेकिन बाद में महासंघ ने सुशील और साक्षी का नाम इसमें जोड़ा. इसके साथ ही डब्ल्यूएफआई पहली बार इस खेल में दबदबा रखने वाले ईरान के कोच की सेवाएं लेने में सफल रहा. ईरान के होसैन करीमी, अमेरिका के एंड्रयू कूक और जोर्जिया के तेमो काताराशिविलि से डब्ल्यूएफआई ने एक साल का करार किया है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*